
औरैया। शहर के अंदर प्रवेश करने के लिए मुख्य रूप से दो चैराहों नवीन मंडी गेट व इंडियन आयल पर ओवरब्रिज ना होने के कारण अब तक सड़क पार करते समय कई हादसे हो चुके हैं जिसमें लोगों की जानें भी जा चुकी है इस समस्या को लेकर सदर विधायक रमेश दिवाकर ने ओवरब्रिज बनवाए जाने का मुद्दा विधानसभा में उठाया था जिसकी स्वीकृति मिलने के बाद सेतु निगम के अधिकारियों द्वारा ओवरब्रिज बनाए जाने हेतु सर्वे कार्य शुरू किया गया। सदर विधायक रमेश दिवाकर ने जनता की समस्याओं को देखते हुए विधानसभा में शहर के अंदर प्रवेश करने पर आए दिन हो रहे सड़क हादसों का मुद्दा जोर शोर से उठाया था तथा ओवरब्रिज बनाए जाने की मांग विधानसभा में की थी
जिसकी स्वीकृति सरकार की तरफ से मिलने के बाद सेतु निगम के अधिकारियों ने नवीन मंडी गेट व इंडियन पुलिस चैकी के पास चैराहे पर ओवर ब्रिज बनवाये जाने के लिए सदर विधायक के साथ निरीक्षण कार्य शुरू किया। इस समस्या के हल हो जाने के बाद ऐसी उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही लोगों को ओवरब्रिज बनने से शहर के अंदर प्रवेश करने में सहूलियत मिलेगी।
शहर में ओवरब्रिज ना होने की समस्या को कई बार क्षेत्रीय लोगों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों व सदर विधायक के समक्ष रखा था इसी को ध्यान में रखते हुए सदर विधायक रमेश दिवाकर की तरफ से सकारात्मक पहल की गई जिसके फलस्वरूप परियोजना निदेशक मशरूर अंसारी सहायक अभियंता पंचम सिंह व पीके गुप्ता ने उनके साथ पहुंचकर मंडी गेट व इंडियन आयल चैराहे के पास ओवरब्रिज बनाए जाने का निरीक्षण किया। सदर विधायक ने बताया कि ओवर ब्रिज बनने के बाद आए दिन होने वाले हादसों में अंकुश लगेगा साथ ही लोगों को शहर के अंदर प्रवेश करने में आसानी होगी यदि यह समय से पूरा हो जाएगा तो जनता के लिए एक सरकार की तरफ से तोहफा होगा।










