AUS के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची जारी हुई

बॉक्सिंग डे बैंक या सार्वजनिक छुट्टी होती है जो 26 दिसम्बर अथवा राष्ट्रीय या क्षेत्रीय कानूनों के मुताबिक क्रिसमस के एक या दो कार्यकारी दिनों के बाद पड़ता है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबोर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला जायेगा. इस टेस्ट से पहले आज इस लेख में हम ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध बॉक्सिंग डे टेस्ट में शतक लगाने वाले 5 इंडियन बल्लेबाजों के बारे में जानेगे.

1) सचिन तेंदुलकर- 116 रन (1999)

Sachin Tendulkar's top 7 knocks outside India


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 1999 में मेलबोर्न के मैदान पर बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला गया था. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 405 रन बनाये थे. जिसके जवाब में सचिन तेंदुलकर ने 116 रनों  की यादगार पारी खेली थी लेकिन उनकी टीम सिर्फ 238 रन बना पायी थी.

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 208/5d का स्कोर बनाया था और भारत को 376 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन भारत की टीम सिर्फ 195 रनों पर ढेर हो गयी थी. दूसरी पारी में भी सचिन ने 52 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच अवार्ड जीता था.

2) वीरेंद्र सहवाग- 195 रन (2003)

Pause, rewind, play: Even in defeat, Virender Sehwag's 195 at MCG remains  an extraordinary innings


पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज हैं. साल 2003 में भारत ने सहवाग ने 195 रनों की मदद से पहली पारी में 366 रन बनाये थे. जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 558 रनों का विशाल स्कोर बनाया था.

पहली पारी में 194 रनों से पिछड़ने के बाद भारत ने दूसरी पारी में राहुल द्रविड़ के 92 रनों की मदद से सिर्फ 286 रन बनाये थे और ऑस्ट्रेलिया को 95 रनों का लक्ष्य दिया था जोकि मेजबान ने सिर्फ एक विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया था.

3) विराट कोहली- 169 रन (2014)

Live Cricket Scoreboard & Ball by Ball Commentary of India vs Australia  2014-15 3rd Test, Day 4 at Melbourne | India.com


विराट कोहली तीसरे इंडियन बल्लेबाज हैं, जिसमे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में शतक जड़ा था. उन्होंने ये कारनामा 2014 में किया था. मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 530 रन बनाये थे, जिसके जवाब में विराट कोहली ने 169 रनों की यादगार पारी खेली और भारत ने 465 रन बनाये थे.

दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 318/9d का स्कोर बनाया था और भारत को 384 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में भारत ने 174/6 का स्कोर बनाया था और मैच ड्रा रहा था.

4) अजिंक्य रहाणे- 147 रन (2014)

India vs Australia 2014-15, 3rd Test in Melbourne: Ajinkya Rahane dismissed  for 147 - Cricket Country


2014 में विराट कोहली के आलावा अजिंक्य रहाणे ने भी शतक लगाने का कारनामा किया था. इस मैच में कोहली ने 169 रन के आलावा रहाणे ने भी पहली पारी में सिर्फ 171 गेंदों पर 21 चौको की मदद से 147 रनों की यादगार पारी खेली थी. हालाँकि ये टेस्ट ड्रा रहा था.

5) चेतेश्वर पुजारा- 106 रन (2018)

Pujara's hundred puts India in command in third Test against Australia -  The Hindu BusinessLine


चेतेश्वर पुजारा का ऑस्ट्रेलिया में रिकॉर्ड शानदार रहा हैं. पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पुजारा ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में यादगार शतक लगाकर अपनी टीम को जीत में अहम भूमिका निभाई थी.

मैच में भारत पहली पारी में पुजारा ने 106 रनों की मदद से 443/7d का स्कोर बनाया था. जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 151 रन बनाये थे. दूसरी पारी में टीम इंडिया ने सिर्फ 106/8d का स्कोर बनाया था और मेजबान को 399 रनों का लक्ष्य दिया था लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम सिर्फ 261 रनों पर ढेर हो गयी थी.    

खबरें और भी हैं...