AUS के विरुद्ध टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक बार 0 पर आउट होने वाले 5 भारतीय

क्रिकेट का कोई भी फॉर्मेट हो जब कोई बल्लेबाज शून्य के स्कोर पर आउट होता हैं तो ये उसके लिए काफी बुरा अहसास होता हैं. टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाज के बाद गेंद या समय की कोई पाबन्दी नहीं होती हैं जबकि वनडे और टेस्ट में निर्धारित ओवर होते हैं. इसके बावजूद बल्लेबाज टेस्ट में कई बार शून्य पर आउट हो जाते हैं.

भारत की टीम 17 दिसम्बर से ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज खेलेगा. इससे पहले आज हम इस लेख में 5 ऐसे इंडियन खिलाड़ियों के बारे में जानेगे, को कंगारू टीम के विरुद्ध सबसे अधिक बार जीरो पर आउट हुए हैं.

5) सचिन तेंदुलकर- 4 बार

Sachin's poor run continues. Should the Master Blaster call it a day? -  Sport News - Issue Date: Dec 17, 2012


भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर टेस्ट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, इसके बावजूद वह इस अनचाही सूची में शामिल हैं. दाए हाथ के बल्लेबाज ने 34 टेस्ट की 65 पारियों में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 56.25 की औसत और 9 शतकों की मदद से 3262 रन बनाए हैं, जिसमे 4 डक शामिल हैं.

4) हरभजन सिंह- 6 बार

Harbhajan Singh: 11 unforgettable batting moments - Cricket Country


स्पिनर हरभजन सिंह का ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध गेंदबाजी रिकॉर्ड अच्छा रहा हैं लेकिन बल्लेबाजी में वह कुछ खास नहीं कर पाए हैं. भज्जी ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 18 टेस्ट की 29 पारियों में 17.82 की मामूली औसत और 4 अर्धशतक की मदद से 410 रन बनाए हैं, जिस दौरान 6 बार वह खाता भी नहीं खोल पाए हैं.

3) जहीर खान- 7 बार

Zaheer Khan hits four sixes in four balls


भारत के सफल तेज गेंदबाज रहे जहीर खान भी इस सूची में शामिल हैं. खान ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 12.33 की औसत और नाबाद 57 रनों के सर्वोच्च स्कोर सहित 296 रन बनाए हैं, जिस दौरान वह 7 बार बिना रन बनाए पवेलियन वापसी लौटे थे.

2) अजीत अगरकर- 8 बार

India vs Zimbabwe 2000-01: Ajit Agarkar goes berserk, slams fastest ODI  half-century by an Indian - Cricket Country


लॉर्ड्स टेस्ट लगाने वाले अजीत अगरकर इस अनचाही सूची में दूसरे स्थान पर हैं. अगरकर ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध खेले सिर्फ 9 मैचों की 16 पारियों में 7.42 की औसत से 104 रन बनाए हैं, जिस दौरान 8 बार शून्य के स्कोर पर आउट हुए हैं. मजेदार बात ये हैं कि अगरकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार 7 पारियों में खाता तक नहीं खोल पाए थे.

1) ईशांत शर्मा- 12 बार

Ishant Sharma hits maiden fifty of first class cricket career in England -  cricket - Hindustan Times


तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा इस सूची में शामिल हैं और अकेले सक्रिय क्रिकेटर भी हैं. शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध खेले 25 टेस्ट मैचों की 39 पारियों में 6.88 की औसत से सिर्फ 179 रन बनाए हैं, जिस दौरान 12 बार वह बिना कोई रन बनाए वापसी लौट गए हैं.

खबरें और भी हैं...