वर्ल्ड कप 2023 का 10वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया है।
पहले बैटिंग करते हुए साउथ अफ्रीका ने 44 ओवर के बाद चार विकेट के नुकसान पर 266 रन बना लिए हैं। डेविड मिलर और हेनरिक क्लासन क्रीज पर हैं।
ऐडन मार्करम ने वनडे करियर का 8वां अर्धशतक लगाया। मार्करम ने 44 बॉल पर 56 रन की पारी खेली। इससे पहले क्विंटन डी कॉक 109 रन की शतकीय पारी खेलने के बाद पवेलियन लौटे। ग्लेन मैक्सवेल ने उन्हें 34वें ओवर की 5वीं बॉल पर आउट किया।
इससे पहले रासी वान डेर डसन 26 रन बनाकर आउट हुए। एडम जम्पा ने उनका विकेट लिया। पहला विकेट कप्तान टेम्बा बावुमा का आया। बावुमा 35 रन बना कर आउट हुए।
डसन-डी कॉक के बीच अर्धशतकीय साझेदारी
रासी वान डेर डसन और क्विंटन डी कॉक के बीच दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी हुई। उन्होंने 53 बॉल पर 50 रन बनाए। इस साझेदारी को एडम जम्पा ने डसन को आउट करके तोड़ा।
बावुमा-डी कॉक के बीच पहले विकेट के लिए सेंचुरी पार्टनरशिप
टेम्बा बावुमा और क्विंटन डी कॉक के बीच पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई। उन्होंने 118 बॉल पर 108 रन बनाए। इस साझेदारी को ग्लेन मैक्सवेल ने बावुमा की विकेट ले कर तोड़ा।
पहले पावरप्ले में साउथ अफ्रीका की औसत शुरुआत
टेम्बा बावुमा और क्विंटन डी कॉक ने पहले 10 ओवरों में साउथ अफ्रीका को औसत शुरुआत दिलाई। टीम ने 10 ओवर में बिना किसी नुकसान के 53 रन बनाए।
ऐसे गिरे साउथ अफ्रीका के विकेट
पहला (टेम्बा बावुमा- 35 रन): 20वें ओवर की चौथी बॉल पर ग्लेन मैक्सवेल ने डीप मिड विकेट पर फील्डिंग कर रहे डेविड वॉर्नर के हाथों कैच कराया। इस वक्त स्कोर 108 रन था।
दूसरा (रासी वान डर डसन – 26 रन) : 29वें ओवर की तीसरी बॉल पर एडम जम्पा ने लॉन्ग ऑन पर फील्डिंग कर रहे सब्सीट्यूट शॉन एबट के हाथों कैच कराया। इस वक्त स्कोर 158 रन था।
तीसरा (क्विंटन डी कॉक – 109 रन): 34वें ओवर की पांचवीं बॉल पर मैक्सवेल की गुड लेंथ डिलिवरी पर क्विंटन ने रिवर्स पुल खेलने की कोशिश की और बोल्ड हो गए।
दोनों टीमों में बदलाव
ऑस्ट्रेलिया ने टीम में दो बदलाव किए हैं। एलेक्स कैरी की जगह जोश इंग्लिस और कैमरन ग्रीन की जगह मार्कस स्टोयनिस को मौका मिला है। वहीं साउथ अफ्रीका टीम में एक बदलाव हुआ है, जेराल्ड कूट्जी की जगह तबरेज शम्सी की वापसी हुई है।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
ऑस्ट्रेलिया : पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोयनिस, एडम जम्पा, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड।
साउथ अफ्रीका : टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रासी वान डर डसन, ऐडन मार्करम, हेनरिक क्लासन, डेविड मिलर, मार्को यानसन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी और लुंगी एनगिडी।
दोनों टीमों का इस वर्ल्ड कप में यह दूसरा मैच
दोनों टीमों का इस वर्ल्ड कप में यह दूसरा मैच है। ऑस्ट्रेलिया को अपने पहले मैच में भारत के खिलाफ 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को 102 रन के बड़े अंतर से हराया था। वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज हार का सामना करना पड़ा था।
दोनों टीमों के बीच सबसे यादगार मुकाबले
1999 के वर्ल्ड कप सुपर-6 में दोनों टीमें भिड़ीं। साउथ अफ्रीका ने 271 रन बनाए। पीछा कर रही ऑस्ट्रेलिया 30.5 ओवर तक 152 रन पर 3 विकेट गंवा चुकी थी। कैप्टन स्टीव वॉ क्रीज पर आए और एलन डोनाल्ड की गेंद पर हर्षल गिब्स ने उनका आसान कैच छोड़ दिया। तब स्टीव ने गिब्स से कहा था- आपने कैच नहीं वर्ल्ड कप छोड़ दिया। स्टीव वॉ ने 120 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया को 2 गेंद बाकी रहते 5 विकेट से मैच जिता दिया।
1999 के सेमीफाइनल में फिर दोनों टीमें भिड़ीं। ऑस्ट्रेलिया 213 रन पर ऑलआउट हो गया, जवाब में साउथ अफ्रीका भी 213 रन ही बना सका। मैच टाई हुआ, लेकिन सुपर-6 स्टेज में बेहतर रन रेट होने के चलते ऑस्ट्रेलिया को टाई के बावजूद फाइनल में एंट्री मिली। ऑस्ट्रेलिया 1999 में भी चैंपियन बना था।
ऐडन मार्करम इस साल टीम के टॉप स्कोर
साउथ अफ्रीका ने पिछले 5 में से आखिरी चार मैच लगातार जीते हैं। वहीं एक में हार का सामना करना पड़ा। अगर टीम आज जीतती है तो उसकी लगातार पांचवीं जीत होगी। बैटिंग की बात करें तो 2023 में साउथ अफ्रीका के लिए अब तक ऐडन मार्करम टॉप स्कोरर रहे हैं। गेंदबाजी के लिहाज से मार्को यानसन टीम में टॉपर हैं।
लाबुशेन ऑस्ट्रेलिया के टॉप स्कोरर और जम्पा टॉप विकेटटेकर
ऑस्ट्रेलिया को उसके पिछले पांच मैचों में से केवल एक में जीत मिली और बाकी मैचों में हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मार्नस लाबुशेन ने इस साल अब तक सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने एक शतक भी लगाया। बॉलिंग में एडम जम्पा ने अच्छी गेंदबाजी की है।