टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में पहुंच चुकी है। पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 70 रन से शिकस्त देकर भारतीय टीम ने फाइनल में एंट्री की है। हां उसका सामना किससे होगा, यह फैसला आज कोलकाता में होगा। कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर आज वर्ल्ड कप 2023 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की टक्कर होगी।
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच आज कोलकाता के ईडन गार्डन्स में सेमीफाइनल मुकाबला है। जो भी टीम ये मुकाबला जीतेगी, उसका 19 नवंबर को मुकाबला भारत से होगा। इस वर्ल्ड कप में दोनों ही टीमें 12 अक्टूबर को एक-दूसरे से भिड़ी थीं। जहां अफ्रीकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 134 रनों से रौंद दिया था। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम की शुरुआत काफी खराब रही थी और उसने 24 रनों के स्कोर पर ही चार विकेट गंवा दिए।
ऐसी स्थिति में हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर ने 95 रनों की साझेदारी करके अफ्रीका को 100 रनों के पार पहुंचाया। इसके बाद ट्रेविस हेड ने लगातार गेंदों पर क्लासेन और मार्को जानसेन को आउट करके फिर अफ्रीकी टीम को बैकफुट पर पहुंचा दिया। यहां से डेविड मिलर ने अकेले मोर्चा संभालते हुए साउथ अफ्रीका को 200 के पार पहुंचा दिया है। मिलर ने 115 गेंदों पर शतक पूरा कर लिया है। इस दौरान उन्होंने 8 चौके और पांच छक्के लगाए हैं।
साउथ अफ्रीका का स्कोरकार्ड
पहला विकेट: टेम्बा बावुमा (0), विकेट-मिचेल स्टार्क (1-1)
दूसरा विकेट: क्विंटन डिकॉक (3), विकेट- जोश हेजलवुड (2-8)
तीसरा विकेट: एडेन मार्करम (10), विकेट- मिचेल स्टार्क (3-22)
चौथा विकेट: रस्सी वैन डर डुसेन (6), विकेट- जोश हेजलवुड ( 4-24)
पांचवां विकेट: हेनरिक क्लासेन (47), विकेट- ट्रेविस हेड (5-119)
छठा विकेट: मार्को जानसेन (0), विकेट- मार्को जानसेन (6-119)
सातवां विकेट: गेराल्ड कोएत्जी (19), विकेट- पैट कमिंस (7-172)
आठवां विकेट: केशव महाराज (4), विकेट- मिचेल स्टार्क (8-191)
नौवां विकेट: डेविड मिलर (101), विकेट- पैट कमिंस (9-201)पांच छक्के लगाए हैं।
इस मैच में टॉस साउथ अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इस मुकाबले में कप्तान बावुमा ने तबरेज शम्सी को लुंगी एनगिडी के स्थान पर शामिल किया। वहीं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने भी टीम में दो बदलाव किए, मार्कस स्टोइनिस और सीन एबॉट को प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली. इन दोनों खिलाड़ियों की जगह कंगारू टीम में ग्लेन मैक्सवेल और मिचेल स्टार्क की वापसी हुई। वही टेम्बा बावुमा मैच में 100 फीसदी फिट नहीं थे, इसके बावजूद वो खेलने के लिए उतरे। यह बात उन्होंने खुद टॉस के दौरान कही।
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन
क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रस्सी वैन डर डुसेन, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसेन, केशव महाराज, गेराल्ड कोएत्जी, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी. ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: ट्रेविस हेड, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड
वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया vs साउथ अफ्रीका का हेड टू हेड
कुल खेले गए मैच- 7
ऑस्ट्रेलिया- 3
साउथ अफ्रीका- 3
टाई- 1
साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया (ODI वर्ल्ड कप रिजल्ट)
1992 – सिडनी में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को नौ विकेट से हराया
1999 – लीड्स में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को पांच विकेट से हराया
1999 – बर्मिंघम में मैच टाई
2007 – बासेटेरे में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 83 रन से हराया
2007 – ग्रॉस आइलेट में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को सात विकेट से हराया
2019 – मैनचेस्टर में 2019 में साउथ अफ्रीका ने 10 रन से जीत दर्ज की
2023 – 2023 में लखनऊ में साउथ अफ्रीका 134 रन से जीता