सकौती शुगर मिल में पैराई सत्र2023- 24 का विधि विधान से हुआ शुभ मुहूर्त

मेरठ । आईपीएल सकौती चीनी मिल में चैन करियर में गन्ना डालकर हुआ नए सत्र का शुभारंभ ज्योतिषाचार्य गोविंद मिश्रा, पंडित वेद प्रकाश मिश्रा ने विधि विधान से यज्ञ कराया। यज्ञ में मुख्य यजमान प्रधान प्रबंधक दीपेंद्र कुमार एवं क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों सम्मानित किसान भाइयों मिल के अफसरों ने यज्ञ में आहुति प्रदान की। सभी ने चैन करियर में गन्ना डालकर नए सत्र का शुभ आरंभ किया इस अवसर पर बड़ी संख्या में क्षेत्रीय कृषक अधिकारी मौजूद रहे प्रधान प्रबंधक ने बताया कि मिल संचालन से संबंधित कार्यों को कराया जा चूका है, जिसमें गन्ना क्रय केंद्र, मैकेनिकल, सिविल वर्क मिल का मास्टर ट्रायल शीघ्र करते हुए चीनी मिल को चलाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं। उन्होंने इस अवसर पर क्षेत्रीय कृषक भाइयों को शुभकामनाएं देते हुए आस्वस्त किया कि चीनी मिल का पैराई सत्र माननीय प्रबंधक निदेशक डा पीएस गहलोत जी एवं सरकार के दिशा निर्देशन में आज मुहूर्त हो गया है शीघ्र चीनी मिल गन्ना क्रश करना शुरू कर देगी उन्होंने सभी अधिकारियों से कहां किसान हमारे लिए सर्वोपरि है इसलिए उनकी समस्याओं का समाधान करते हुए चीनी मिल का सही से संचालन किया जाए तथा इस मौके पर उन्होंने किसान भाइयों से भी आह्वान किया वह भी चीनी मिल में साफ ताजा गन्ना सप्लाई करें, इस अवसर पर, समिति सचिव प्रकाश वीर सिंह, अरुण राठी ,अनुज कुमार, सम्मानित कृषक, श्री ओमवीर सोम, प्रधान विजय पंवार, रमेश दादरी, कुलदीप मोतला , भीष्म सिंह, घसीटू प्रधान, हरिश्चंद्र शर्मा, कृष्ण पाल सालवा, कमल सिंह, दिलेराम, उपेंद्र पंवार, प्रदीप चैयरमेन , सलीम प्रधान ,रामवीर प्रधान, यशपाल सिंह तेजपाल पूनिया, मिस्टू अभिजीत, मांगेराम,एचओडी प्रोडक्शन विकास चौधरी, गन्ना प्रबंधक जितेंद्र पूनिया , अकाउंट हेड बृजेश गुप्ता, उप मुख्य अभियंता विजय चौहान, राहुल सोलंकी , परमजीत राठी,मुकेश शर्मा कुलदीप शर्मा, संदीप शर्मा प्रमोद शर्मा अमित राणा सुमेर सिंह, आदेश चौधरी,चंद्रहास शर्मा ,विवेक राणा शुभम शर्मा ,दीपक सोम, सुमित, अर्पित, सचिन, बालियान, दीपक कुमार,आर के पुरवार, अर्जुन त्यागी, विनय शर्मा, नीरज कुमार, मोमिन, अवधेश, धर्मेंद्र, सत्येंद्र, संतकुमार, कृष्ण अधाना सुदेश मोतला, बलबीर सिंह,शुभम कुमार, गौरव कुमार आदि रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक