श्रीलंका ने वर्ल्ड कप के 14वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 210 रन का टारगेट दिया है। फिलहाल, खराब मौसम के बाद ऑस्ट्रेलियाई पारी शुरू होने में देरी हो रही है।
पहली पारी में श्रीलंकाई टीम टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 43.3 ओवर में 209 रन पर ऑलआउट हो गई।
श्रीलंकाई टीम की ओर से पथुम निसांका ने 61 और कुसल परेरा ने 78 रन बनाए। इन दोनों के अलावा, चरिथ असलंका ने 25 रन का योगदान दिया। शेष बैटर्स खास प्रदर्शन नहीं कर सके।
ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से एडम जम्पा ने 4 विकेट विकेट हासिल किए। कप्तान पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क को दो-दो विकेट मिले। ग्लेन मैक्सवेल को भी एक सफलता मिली।
मिडिल ओवर्स में जम्पा की शानदार गेंदबाजी
श्रीलंकाई पारी के मिडिल ओवर्स में स्पिनर एडम जम्पा ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने चार विकेट लेकर श्रीलंकाई टीम के मिडिल ऑर्डर की कमर तोड़ दी।
बारिश के कारण रुका खेल, ओवर्स में कटौती नहीं
शाम 4:42 बजे श्रीलंकाई पारी में 32.1 ओवर्स डले थे कि बारिश आ गई और खेल रोकना पड़ा। करीब आधे घंटे के इंतजार के बाद शाम 5:10 पर खेल दोबारा शुरू हुआ, हालांकि ओवर्स में कटौती नहीं की गई।
कुसल परेरा की 16वीं हाफ सेंचुरी
कुसल परेरा ने 78 रनों की पारी खेली। उन्होंने वनडे करियर की 16वीं हाफ सेंचुरी पूरी की। 82 बॉल की पारी में निसांका ने 12 चौकों के सहारे 95.12 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए।
निसांका की 11वीं फिफ्टी
श्रीलंकाई ओपनर पथुम निसांका ने वनडे करियर की 11वीं फिफ्टी जमाई। वे 61 रन बनाकर कैच आउट हुए। उन्हें कप्तान पैट कमिंस ने डेविड वॉर्नर के हाथों कैच कराया।
निसांका-परेरा ने दिलाई शानदार शुरुआत
ओपनर पथुम निसांका और कुसल परेरा ने श्रीलंकाई टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने 130 बॉल पर 125 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की। इस पार्टनरशिप को पैट कमिंस ने तोड़ा। उन्होंने निसांका को वॉर्नर के हाथों कैच कराया।
पावरप्ले- श्रीलंकाई ओपनर्स ने बनाए 51 रन
पावरप्ले में श्रीलंकाई टीम ने बैलेंस स्टार्ट किया। टीम के ओपनर्स ने शुरुआती 10 ओवर में 51 रन बनाए और टीम ने कोई विकेट नहीं गंवाया।
ऐसे गिरा ऑस्ट्रेलिया का विकेट
पहला: पथुम निसांका- 61 रन: 22वें ओवर की पहली बॉल पर पैट कमिंस ने डेविड वॉर्नर के हाथों कैच कराया।
दूसरा : कुसल परेरा- 78 रन: 27वें ओवर की दूसरी बॉल पर पैट कमिंस ने बोल्ड कर दिया।
तीसरा : कुसल मेंडिस- 9 रन: 28वें ओवर की आखिरी बॉल पर एडम जम्पा ने डेविड वॉर्नर के हाथों कैच कराया।
चौथा: सदीरा समरविक्रमा- 8 रन : 30वें ओवर की पहली बॉल पर एडम जम्पा ने LBW किया। समरविक्रमा DRS लेने के बाद अंपायर्स कॉल पर आउट हुए।
पांचवां: धनंजय डी सिल्वा- 7 रन : 33वें ओवर की तीसरी बॉल पर मिचेल स्टार्क ने बोल्ड कर दिया।
छठा: दुनिथ वेल्लालागे- 2 रन: 35वें ओवर की 5वीं बॉल पर दुनिथ वेल्लालागे रनआउट हो गए।
सातवां : चमिका करुणारत्ने- 2 रन: 38वें ओवर की आखिरी बॉल पर एडम जम्पा ने LBW कर दिया।
आठवां : महीश तीक्षणा- 0 रन: 40वें ओवर की दूसरी बॉल पर जम्पा ने LBW कर दिया।
नौवां: लाहिरू कुमारा- 4 रन : 41वें ओवर की 5वीं बॉल पर मिचेल स्टार्क ने बोल्ड कर दिया।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
ऑस्ट्रेलिया : पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोयनिस, एडम जम्पा, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड।
श्रीलंका : कुसल मेंडिस (कप्तान, विकेटकीपर), पथुम निसांका, कुसल परेरा, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, धनंजय डी सिल्वा, दुनिथ वेल्लालागे, चमिका करुणारत्ने, महीश तीक्षणा, लाहिरू कुमारा और दिलशान मदुशंका।
श्रीलंका के कप्तान शनाका वर्ल्ड कप से बाहर
श्रीलंका टीम को इस मैच से पहले बड़ा झटका लगा है। टीम के कप्तान दसुन शनाका चोट के कारण वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। शनाका को 10 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में चोट लग गई थी। टीम में उनकी जगह ऑलराउंडर चमिका करुणारत्ने को शामिल किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक शनाका की गैरमौजूदगी में कुसल मेंडिस टीम की कप्तानी करेंगे।