Australia vs India live score: बारिश ने समाप्त किया तीसरे टेस्टे के पहले दिन का खेल, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 28/0

Australia vs India live score: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा में खेले जा रहें तीसरे टेस्ट के पहले दिन का खेल समाप्त हो गया है। लगातार हो रही बारिश के कारण मैच को बीच में ही समाप्त कर दिया गया। मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने बैटिंग की। बारिश न रुकने के कारण खेल को सिर्फ 13.2 ओवर पर रोकना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बिना किसी नुकसान के 28 रन बनाए हैं। 

ऑस्ट्रेलिया की ओर से उस्मान ख्वाजा ने 19 रन और नाथन मैकस्वीनी ने चार रन बनाएं। दोनों ही नाबाद पारी खेल रहें हैं। बारिश के कारण 20-25 मिनट का खेल रुका रहा। बाद में 13.2 ओवर पर ही खेल को समाप्त कर दिया गया।  

बता दें कि शुरुआती चरण में खेल अच्छा चला लेकिन लंच ब्रेक से पहले ही बारिश ने खेल को बाधित कर दिया। बारिश के दौरान पिच को गीली होेने से बचाने के लिए कवर्स से ढका गया। गौरलतब है कि भारी बारिश की वजह से दूसरे सत्र के खेल को भी बारिश ने बर्बाद कर दिया था। बारिश से पिच पूरी तरह धुल गई है। तब अंपायर ने स्टंप का फैसला किया था।

वहीं अब तीसरे सत्र के पहले दिन के खेल को भी बारिश ने बाधित कर दिया। दूसरे दिन के खेल में अब 98 ओवर फेंके जाएंगे। बताया जा रहा कि दूसरे दिन का खेल निर्धारित समय से आधा घंटे पहले (सुबह 5:20 बजे) शुरू किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक