मेलबोर्न. भारतीय ओपनर मयंक अग्रवाल ने बुधवार से आस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हुये तीसरे बाक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन 76 रन की अपनी अर्धशतकीय पारी खेलने के साथ ही रिकार्डबुक में अपना नाम दर्ज करा लिया। 27 साल के मयंक ने मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड(एमसीजी) स्टेडियम पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के पहले दिन भारत की पहली पारी में ओपनिंग क्रम में उतरने के साथ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण कर लिया। लंबे समय से भारतीय टेस्ट टीम में जगह बनाने का सपना देख रहे मयंक ने 161 गेंदों की पारी में आठ चौकों और एक छक्के की मदद से 76 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।
जानिए क्या है पूरा मामला
भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट में एक नई सलामी जोड़ी पारी की शुरुआत करने उतरी। इनमें एक थे हनुमा विहारी जिन्हें ऊपर प्रमोट किया गया था जबकि दूसरे बल्लेबाज थे मयंक अग्रवाल जो सालों तक घरेलू क्रिकेट में संघर्ष करने के बाद आखिरकार राष्ट्रीय जर्सी में मैदान पर उतरे। मयंक ने अपने पहले ही टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी की और 76 रनों की पारी खेली। मयंक की बल्लेबाजी से कहीं भी ऐसा नहीं लगा कि वो पहली बार टेस्ट क्रिकेट खेलने उतरे थे।
घरेलू क्रिकेट में लंबा सफर तय करने के बाद मयंक ने आखिरकार खुद को साबित किया..लेकिन कुछ लोगों को शायद ये हजम नहीं होता। उन्हीं लोगों में से एक हैं ऑस्ट्रेलियाई कमेंटेटर केरी ओ’कीफ जिन्होंने बेहद आपत्तिजनक बयान देकर ना सिर्फ मंयक अग्रवाल का अपमान किया बल्कि पूरे भारत व भारतीय क्रिकेट पर कीचड़ उछाला है।
जब हर जगह मयंक अग्रवाल की चर्चा हो रही थी और उनकी बल्लेबाजी की तारीफ हो रही थी, तभी ऑस्ट्रेलियाई कमेंटेटर केरी ओ’कीफ ने ऐसा बयान दे डाला जिसे सुनकर सब सन्न रह गए। इस कमेंटेटर ने कहा कि मयंक अग्रवाल ने जो तिहरा शतक (नाबाद 304 रन) भारत के घरेलू क्रिकेट में जड़ा था उसके कोई मायने नहीं हैं क्योंकि उनकी वो पारी कैंटीन में काम करने वाले कर्मचारी और वेटरों के खिलाफ खेलते हुए आई थी।
– मार्क वॉ ने भी किया अपमान, फिर मांगी माफी
सिर्फ कैरी ओ’कीफ ही नहीं बल्कि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी मार्क वॉ ने भी मयंक की मेहनत का अपमान करने का प्रयास किया। मार्क वॉ ने कहा कि भारत में घरेलू क्रिकेट खेलते हुए मयंक का जो 50 से ऊपर का औसत है, वो ऑस्ट्रेलिया में 40 के औसत के बराबर है। कैरी ओ’कीफ के इस शर्मनाक बयान की चर्चा जैसे ही सोशल मीडिया पर शुरू हुई, वैसे ही हर जगह खलबली मच गई। ट्विटर पर फैंस ने इस कमेंटेटर के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। कुछ ने इस पूर्व कंगारू खिलाड़ी के करियर के आंकड़े सामने रखते हुए उसकी मयंक से तुलना कर डाली। इसके बाद कैरी ओ’कीफ और मार्क वॉ ने मामले को बढ़ता देख अपने बयानों के लिए माफी भी मांग ली।
27 वर्षीय मयंक अग्रवाल ने 46 प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैचों में 49.95 की औसत से 3599 रन बनाए हैं जिसमें एक तिहरा शतक और 8 शतक शामिल हैं। वहीं, घरेलू वनडे क्रिकेट (लिस्ट-ए) में मयंक ने 75 मैच खेलते हुए 3605 रन बनाए हैं जिसमें 12 शतक शामिल हैं।
मयंक ने विजय हजारे ट्रॉफी के 2017-18 सीजन में 8 मैच खेलते हुए 90.37 की औसत से 723 रन बनाए, जो कि इस टूर्नामेंट के इतिहास में एक सीजन के अंदर किसी भी खिलाड़ी का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।