प्राधिकरण को ठेंगा दिखा, आम का बाग काट, की जा रही अवैध प्लॉटिंग

  • एचपीडीए की कार्रवाई में खानापूर्ति, फल फूल रहा अवैध प्लॉटिंग का कारोबार
  • गढ़ में फायर स्टेशन के बराबर में अवैध कॉलोनी में सड़क का पक्का निर्माण किया
  • गढ़मुक्तेश्वर में खूब फल फूल रहा अवैध कॉलोनियों का काला कारोबार

नवीन गौतम/भूपेन्द्र सागर
गढ़मुक्तेश्वर। गढ़ नगर में मेरठ रोड पर फायर स्टेशन के बराबर में आम के बाग को काटकर अवैध रूप से प्लॉटिंग की जा रही है,लेकिन एचपडीए के अधिकारी आंखों पर ठेकली रखे हुए बैठे हैं,जिससे कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है।
मेरठ रोड पर प्लॉटिंग का कार्य जोरों पर चल रहा है।इस बारे में एचपीडीए के अधिकारियों को लोगों द्वारा पहले कई बार अवगत कराया जा चुका है,लेकिन एचपीडीए का कोई भी अधिकारी इस बात पर ध्यान नहीं दे रहा है।गौरतलब है कि फायर स्टेशन के बराबर में पहले आम का बाग हुआ करता था, जिसको काटकर अब अवैध रूप से प्लाटिंग कराई जा रही है। लोगों का मानना है कि इस तरह के लोगों पर कार्रवाई आखिर क्यों नहीं हो पा रही है।कई लोगों का मानना है कि इन भू माफियाओं की राजनीति में अच्छी पकड़ होने व प्रशासन की मिलीभगत के चलते यह अवैध प्लॉटिंग का धंधा फल फूल रहा है,जो पूरी तरह से गलत है। जो इस तरह से अवैध रूप से प्लॉटिंग कर रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। लेकिन एचपीडीए सिर्फ नगर में खानापूर्ति करता है, जिससे फिर से प्लॉटिंग करने वाले बैखोफ होकर प्लॉटिंग करते हैं। कार्यवाही के नाम पर छोटी मोटी चार दिवरियों को बुलडोजर से ध्वस्तीकरण कर खाना पूर्ति की जाती है। लोगों में चर्चा ये भी है कि गढ़ नगर में मेरठ रोड पर फायर स्टेशन के बराबर में अवैध कॉलोनी पर कार्यवाही करने से अधिकारी बचते नजर आ रहे हैं।हालांकि गढ़मुक्तेश्वर में पिछले दिनों अवैध कॉलोनियाँ एचपीडीए के निशाने पर रही हैं। और ध्वस्तीकरण की कार्यवाही भी की गयी है।मगर बड़े स्तर पर अवैध प्लाटिंग करने वालों पर कोई फर्क नहीं पड़ा है। उनका अवैध कालोनियों का काला कारोबार अब भी धड़ल्ले से चल रहा है।

क्या बोले अधिकारी
गढ़ में जिन जगहों पर अवैध प्लॉटिंग की जा रही है, उनकी सूची बना ली है,अब फायर स्टेशन के बराबर में बनाई जा रही कॉलोनी पर भी कार्रवाई की जाएगी। -दिनेश कुमार, ओएसडी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें