
- परतावल से महराजगंज जाते शाम को हुआ दुर्घटना
परतावल, महराजगंज। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के परतावल महराजगंज मार्ग पर बंधन मैरेज हाल के सामने सोमवार शाम 7 बजे अज्ञात ऑटो ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे स्कूटी सवार रोड किनारे गिर गया स्कूटी पर तीन युवक सवार थे पूछने पर अपना नाम श्याममोहन श्रीवास्तव निवासी कोतवाली थाना महराजगंज ,सदरे आलम निवासी कोतवाली थाना महराजगंज और अंकित श्रीवास्तव भिटौली थाना क्षेत्र के धर्मपुर का बताया। जिसमे से सदरे आलम और श्याम मोहन को काफी चोट लगी थी उनके शरीर से काफी खून निकल रहा था यह रोड पर तड़प रहे थे।
घटना देख आसपास के लोग भारी संख्या में जुट गये और इसकी जानकारी परतावल चौकी के पुलिसकर्मियों को दिया सूचना मिलने ही मौके पर पहुँचे एस आई अंकित चौरसिया और कांस्टेबल ने तत्काल 108 एम्बुलेंस को मौके पर बुलाया और घायलों को निकट के सीएचसी परतावल भेजवाया डॉक्टरों ने बताया कि दोनों युवकों को चोट ज्यादा लगी है और पैसा की हड्डी कई जगह से टूट गई है ।इलाज के बाद दोनों को जिला अस्पताल महराजगंज रेफर कर दिया।वही अंकित की स्थिति ठीक है।
अभी एम्बुलेंस को जाते एक मिनट ही हुआ था कि उसी समय बाइक द्वारा परतावल स्टार मोबाईल की दुकान से छपिया जा रहे कि बोलेरो से ओभरटेक करने कर चक्कर मे आगे बढे की उसी समय अचानक बोलेरो का अगला पहिया फट गया जिससे भिटौली थाना क्षेत्र के सियरही का रहने वाला बाइक सवार रेहान और एक अन्य रोड रोड पर गिर गए जिससे रेहान के पैर में काफी चोट लगी है उसको भी निकट के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
चौकी प्रभारी परतावल मनीष पटेल ने बताया कि कोई तहरीर नही मिली है अगर मिलती है तो जांच कर कार्यवाही की जायेगी।