ऑटो कंपनियों की बल्ले-बल्ले, बिक्री में हुई 5 से 15 फीसदी तक की बढ़ोतरी….

मुंबई. । देश की प्रमुख वाहन निर्माण कंपनियों की ओर से नवंबर महीने की बिक्री रिपोर्ट जारी की गई है। सभी ऑटो कंपनियों की बिक्री में 5 फीसदी से 15 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि मारुति सुजुकी की बिक्री में 0.7 फीसदी की कमी आई है।

मारूति सुजुकी इंडिया लिमिटेड की ओऱ से बाजार नियामक को सूचित किया गया है कि नवंबर 2018 माह के दौरान कंपनी ने कुल 1,53,539 वाहनों की बिक्री की है, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि के दौरान कंपनी ने कुल 1,54,600 वाहनों की बिक्री की थी। पिछले साल की समान अवधि की तुलना में इस साल कंपनी की बिक्री में 0.7 प्रतिशत की कमी आई है।

टाटा मोटर्स की ओर से कहा गया है

उसके वाहनों की बिक्री में 5 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। टाटा मोटर्स लिमिटेड ने बाजार नियामक को सूचित किया है कि नवंबर 2018 माह में कंपनी न कुल 33,488 वाहनों की बिक्री की है। पिछले साल नवंबर 2017 में कंपनी ने 35,307 वाहनों की बिक्री की थी। पिछले साल की तुलना में कंपनी ने 5 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की है।
वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भी बाजार नियामक को सूचित किया है कि इस साल अब तक कंपनी ने कुल बिक्री में 17 फीसदी की बढ़त हासिल की है। नवंबर में कंपनी ने 45,101 वाहनों की बिक्री की है, जबकि पिछले साल नवंबर 2017 में कंपनी ने कुल 38,579 वाहन बेचे थे। कंपनी की ओर से कहा गया है कि घरेलू बाजार में कंपनी ने 41,564 वाहनों की बिक्री की थी, जबकि पिछले साल नवंबर 2017 में 36,039 वाहनों की बिक्री हुई थी। घरेलू मार्केट में भी कंपनी ने 15 प्रतिशत का इजाफा किया है।

दोपहिया निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड की ओऱ से बताया गया कि कंपनी ने नवंबर 2017 में कंपनी ने जहां 6,05,270 वाहनों की कुल बिक्री की थी, वहीं इस साल नवंबर 2018 माह में कंपनी ने कुल 6,10,252 वाहनों की बिक्री करने में सफलता पाई है। कंपनी स्कूटर सेगमेंट में 125 सीसी की नई मॉडेल पेश करने की तैयारी में है।

अतुल ऑटो की ओर से बताया गया है कि वाहनों की बिक्री में कंपनी ने इस साल 12.60 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। अतुल ऑटो लिमिटेड ने बीएसई और एनएसई को सूचित किया है कि कंपनी ने नवंबर 2018 माह में कुल 3,555 वाहनों की बिक्री की है, जबकि नवंबर 2017 में 3,555 वाहनों की कुल बिक्री हुई थी। पिछले साल की तुलना में इस साल कंपनी ने 12.60 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की है। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें