
भास्कर ब्यूरो
मुरादाबाद। अवैध कोचिंग चलाने के विरोध में सुबह बड़ी संख्या में एवीबीपी के बैनर तले छात्र छात्राओं ने कलक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन किया अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े छात्र छात्राओं का कहना है। जगह जगह कोचिंग सेंटर के नाम पर छात्र छात्राओं के साथ तरह तरह की कोचिंग कराए जाने के नाम पर उनके अभिभवकों से फीस के रूप में लाखों रुपयों की मोटी रकम वसूली जा रही हैं। जिला मुख्यालय पर गरजे इन छात्र छात्राओं द्वारा कोचिंग सेंटर सचलको के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग को लेकर एक ज्ञापन आला अधिकारियों को सौपा गया है। जिसमें उन्हें उचित कार्यवाही कराए जाने का यकीन दिलाया गया है। इस धरने प्रदर्शन के दौरान छात्र छात्राओं द्वारा जबरदस्त नारेबाजी करते हुए अपना रोष प्रकट किया गया ।