‘एवेंजर्स एंडगेम’ ने भारत में बनाया कमाई का बड़ा रिकॉर्ड, ‘बाहुबली 2’ को भी पछाड़ा

‘एवेंजर्स: एंडगेम’ का इंतज़ार भारतीय सिनेमा प्रेमियों को भी बेसब्री से था, फिल्म इंडिया में रिलीज़ भी हो गयी है, अब इस फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन के रेस की भी शुरुआत हो चुकी है, बता दें कि हॉलीवुड फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार कमाई करते हुए शुरुआत की है, फिल्म ने 3 दिनों में ऐसी ताबड़तोड़ कमाई की है कि हर कोई हैरान है. मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स फिल्म्स की फिल्म ने बेहद कम समय में 100 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली है.  बता दें कि इस फिल्म के लिए इस हफ्ते के शुरुआत से ही एडवांस बुकिंग की शुरुआत हो चुकी थी, फिल्म को देखने की उत्सुकता का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि बुकिंग वेबसाइट तक क्रैश होते हुए नज़र आयीं थीं.

बताते चले  ‘एवेंजर्स एंडगेम’ ने सिर्फ  दो दिन में 104.50 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. उम्मीद है कि फिल्म ओपनिंग वीकएंड कलेक्शन में 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी. ‘एवेंजर्स एंडगेम’ पिछले साल आई ‘इन्फिनिटी वॉर’ की सीक्वल फिल्म है.

बाहुबली 2′ को पछाड़ा- 

‘एवेंजर्स एंडगेम’ ने दो दिनों की ताबड़तोड़ कमाई के साथ ‘बाहुबली 2’ का रिकॉर्ड तोड़ डाला है. ‘बाहुबली 2’ ने दो दिनों में सिर्फ 80 करोड़ की कमा पाए थे लेकिन ‘एवेंजर्स एंडगेम’ 104 करोड़ पर पहुंच चुकी है. ‘बाहुबली 2’ का ये रिकॉर्ड इससे पहले कोई बॉलीवुड फिल्म नहीं तोड़ पाई थी. अगर आप ये सोच रहे हैं कि फिल्म भारत में ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज हुई तो बता दें कि बड़ी बॉलीवुड फिल्मों से अलग ये फिल्म महज 2845 स्क्रीन्स पर ही रिलीज की गई थी. लेकिन कम स्क्रीन्स का इस पर कोई असर नहीं रहा. क्योंकि फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी क्रेज है. इस फिल्म की टिकट भारत में 800 रुपए से 2400 रुपए तक की बिकी हैं.

 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट