
जी पी अवस्थी

कानपुर । 137 बटालियन टीए 39 गोरखा राइफल गंगा टास्क फोर्स के नायब सूबेदार जगदीश प्रसाद के नेतृत्व में साथ रतन सिंह पंकज कुमार ,भूपेंद्र सिंह वाजिदपुर में एयर फोर्स का नाला व दूसरा सिवान नाला जो गंगा जी में डायरेक्ट गिर रहा है।

गंगा की बहुत ही दुर्दशा है सारे नाले सीधे गंगा में गिर रहे हैं लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहे है ।जिसकी रिपोर्ट हम सीधे शासन को व केंद्र को भेजते हैं लेकिन उस पर भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है गंगा की स्वच्छता के लिए बनाए गए जल शोधन प्लांट ध्वस्त पड़े हैं चोरी से सारी टेन्ड्रिरी चल रही है जिन का सारा पानी सीधे गंगा में जा रहा है