-दो सालों से भवन व प्लाट पर कब्जे की लड़ाई लड़ रहे हैं आवंटी
भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। जागृति विहार एक्सटेंशन में कब्जा विहीन आवंटियों को कब्जा दिलाने के लिए प्रशासनिक व विभागीय अमला पहुंच गया। आवास विकास व किसानों के बीच मध्यस्थता कराने मौके पर पहुँचे एसीएम संजय कुमार व सीओ सिविल लाइन अरविन्द चौरसिया द्वारा दोनों पक्षों के बीच समझौता कराया गया, जिसमें सम्पूर्ण सैक्टर-5 व सैक्टर-2 में बने प्रधानमंत्री आवास को वाद मुक्त करने पर सहमति बन गई। किसानों की अन्य मांग जो आवास विकास परिषद द्वारा लखनऊ मुख्यालय भेजी गयी हैं, उनके निस्तारण तक बकाया जागृति विहार एक्सटेंशन पर किसानों का कब्जा बना रहेगा।
पिछले दो सालों से भवनों व प्लाटों पर कब्जे की लड़ाई लड़ रहें आवंटियों को इस फ़ैसले से बड़ी राहत मिली है। आवंटियों के बीच पहुंचे विभागीय व प्रशासनिक अधिकारियों का तमाम आवंटियों ने कब्जा दिलाने के लिए इस प्रकरण में प्रयासरत आलाधिकारियों का आवंटियों ने धन्यवाद किया। मौजूदा समस्याओं से अवगत कराते हुए सैक्टर-5 में सड़क, पानी, बिजली व अस्थाई पुलिस चौकी की मांग की गई। आवंटी सुशील कुमार पटेल ने बताया, लंबे संघर्ष के बाद अंततः पीड़ित आवंटियों को वास्तविक कब्जा प्राप्त हो गया है। इस प्रकरण में जिलाधिकारी दीपक मीणा का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। जागृति विहार एक्सटेंशन के आवंटी इस वाद निस्तारण का श्रेय भी दीपक मीणा को ही देते हैं। सुशील कुमार पटेल ने बताया, जल्द आवंटियों का प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी को इस निस्तारण के लिए उनका धन्यवाद देने जाएगा।
सुशील कुमार पटेल ने बताया, कब्जे के बाद भी अभी तमाम विभागीय समस्याएं हैं, जिसमें ब्याज, किस्त, पेनल्टी, विलंब आदि को खत्म कराने की लड़ाई जारी रहेगी। इस मौके पर नटवर लाल कर्दम, राजकुमार, संतराम, रजनी रानी, ऋषि पाल, दिवाकर द्विवेदी, प्रशांत अग्रवाल, संजय कुमार, आभास कौशिक, विकास कुमार आदि मौजूद रहें।