
जौनपुर भारत विश्व ब्राह्मण समाज के संस्थापक अध्यक्ष पंडित राधिका प्रसाद पांडे ने अपने आवास पर प्रतापगढ़ जनपद के ब्राह्मण समाज के संरक्षक वरिष्ठ नागरिक एवं अवकाश प्राप्त पुलिस अधिकारी पंचानवे वर्षी मेजर पंडित जयकरण मिश्र जी को शाल रामायण प्रदान कर ब्राह्मण रत्न की उपाधि से विभूषित किया उक्त अवसर पर अयोध्या जनपद के क्षत्रिय कुलभूषण ठाकुर राम बक्श सिंह जी की मौजूदगी अत्यंत ही गौरवमई रही।
श्री सिंह ने कहा कि पंडित जयकरन मिश्र के आगमन से अयोध्या जनपद का गौरव बढ़ा मिश्रा जी जैसे त्यागी तपस्वी एवं समाजसेवी विभूतियां समाज में कभी-कभी जन्म लेती हैं। उपरोक्त अवसर पर अनेक गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी रही।










