
भास्कर ब्यूरो, मिर्जापुर।
मड़िहान विकास खंड अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय करौंदा में सोमवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला पुरुष वर्ग में समानता की भावना के प्रति जागरुक करने के लिए जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित छात्र छात्राओ एवं महिलाओं को संबोधित करते हुए विद्यालय प्रभारी विमलेश कुमार अग्रहरि ने कहा कि जल, जंगल, जमीन, जानवर और इन सभी जनसरोकार के क्षेत्रो में महिलाओं की भागीदारी अहम है। शिक्षा, स्वासथ्य, राजनीति, विभिन्न सरकारी सेवाओ सहित जल, थल और नभ में पुरूषों के साथ साथ महिलाएं भी कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है, ऐसे में समाज के प्रत्येक व्यक्ति को महिला पुरुष के बीच भेदभाव नहीं करना चाहिए। अभिभावको को भी अपने घरों मे बच्चों के बीच इस तरह का भेद नहीं करना चाहिए। उन्होंने महिला दिवस की शुभकामना सभी को देते हुए कहा कि मौजूदा समय में परंपरागत सामाजिक ढाँचे में परिवर्तन करके महिलाओं को एक स्वाभाविक सम्मान दिलाने के लिए राजनीति में अधिकाधिक भागीदारी बनानी पड़ेगी, जिससे महिलाएँ अधिकारों और सम्मान की खुली हवा में उन्मुक्त साँस लें सके।
इस अवसर पर सुरेंद्र कुमार वर्मा, डीएलएड प्रशिक्षुओ मे पूजा सरोज, राफिया खानम, वर्षा मिश्रा सहित तमाम महिलाएं और छात्र छात्राएं उपस्थित रहीं।
अंत में समायोजित सहायक अध्यापक सुरेंद्र कुमार वर्मा ने सभी के प्रति आभार जताया।










