
गोरखपुर। नेशनल पोस्ट ग्रेजुएट कालेज बड़हलगंज मे पांच दिन से चल रहे स्काउट गाईड प्रशिक्षण शिविर का समापन जागरूकता रैली निकाल कर हुआ।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राकेश पांडेय एवं पूर्व प्राचार्य डॉ आर एन पांडेय ने रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया जो नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए लोगों को साफ सफाई व बिमारियो से बचाव के प्रति जागरूक करते हुए महाविद्यालय पर आकर समाप्त हुआ।अतिथियों ने रोवर एवं रेंजर्स एवं स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का निरीक्षण किया।नियंता डॉ रामेश्वर पांडेय ने छात्रों द्वारा लगाए गए विभिन्न स्टालो का अतिथियों को निरीक्षण कराया।
रेंजर अधिकारी डॉ पूजा नायक एवं रोवर अधिकारी डॉ अजय मिश्र ने आये हुए अतिथियों के प्रति आभार जताया प्रशिक्षक के रूप में श्री अजय सिंह एवं किरण देवी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सभी प्राध्यापक/कर्मचारी तथा छात्र-छात्राएं उपस्थिति रहे।











