अयोध्या : 12 वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म, मौके से आरोपी फरार

बीकापुर/अयोध्या । तहसील क्षेत्र के पडरी गांव में 12 वर्षीय एक किशोरी के साथ गन्ने के खेत में दुराचार की घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। दुष्कर्म की सूचना पाकर हरकत में आई स्थानीय इनायत नगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अपनी जांच शुरू कर दी है। दुष्कर्म का आरोपी युवक हालांकि घटना के तुरंत बाद फरार हो गया जबकि पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई के क्रम में आरोपी की मां को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। प्राप्त विवरण के अनुसार घटना थाना इनायतनगर के शाहगंज चौकी क्षेत्र के पडरी पूरे बारी गांव की बताई जाती है।

दुष्कर्म की शिकार हुई नाबालिक किशोरी के परिजनों ने जानकारी दी है कि लड़की घर से कुछ दूर स्थित अपने खेत में पर आया आया जाया करती थी। रविवार को जब वह अपने खेत की देखरेख की निमित्त उस और गई तो वहीं पर पहले से मौजूद बगल गांव के ही आरोपी युवक रामचंद्र पुत्र शिव शंकर मैं उसे बुलाकर चारे का गठर उठाने का बहाना बनाकर उसे गन्ने के खेत में दबोच कर अपनी हवस का शिकार बनाया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय नाथनगर पुलिस एक्शन मोड में आ गई। थानाध्यक्ष चौकी इंचार्ज ने घटनास्थल पर पहुंचकर अपनी जांच शुरू की दूसरी ओर दुष्कर्म का शिकार हुई किशोरी को बेहोशी की हालत में उपचार हेतु स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक