अयोध्या । जनपद की गोसाईगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत दिलासीगंज बालू घाट पर बीती रात उप जिलाधिकारी सदर के नेतृत्व में भारी पुलिस बल की मौजूदगी में दिलासीगंज बालू घाट पर देर रात छापा मारकर कई ट्रकें, पुकलैंड व जेसीबी मशीन पकड़ कर जुर्माना ठोंका गया। उप जिलाधिकारी सदर विशाल सिंह से बात करने पर उन्होंने बताया यह एक रूटीन छापेमारी थी, जिसमें 67 ट्रकों, 2 पुकलैंड व 1 जेसीबी मशीन को पकड़ा गया है।
वहीं जिनपर जुर्माने की कार्यवाई हुई है, उन्होंने बताया किसान ठेकेदार सहबदीन यादव पुत्र रामदत्त यादव को कई बार फोन करके मौके पर बुलाने का प्रयास किया गया परंतु ठेकेदार साहबदीन का फोन नहीं उठा उन्होंने बताया प्रशासन जब बालू घाट पर पहुंचा तो काफी अधिक संख्या में वहां लोग मौजूद मिले परंतु पुलिस बल के समय से न पहुंचने के कारण सभी भाग गये।
बता दें मौके पर खदान में पकड़ी हुई गाड़ियों पर जुर्माने के तहत कार्यवाही हुई है मुकदमा भी पंजीकृत करने की कार्यवाही चल रही है। वहीं दूसरी तरफ ठेकेदार साहबदीन विपक्ष के लोगों ने फोन पर बताया प्रशासन द्वारा नामामि गंगे परियोजना के पदाधिकारी के इशारे पर कार्रवाई की गई है जिसमें खदान के बाहर खड़ी हुई गाड़ियों पर भी प्रशासन द्वारा जबरिया जुर्माना ठोकने का कार्य किया गया है साथ ही बताया गया खदान के अंदर अंडर लोड ट्रकों को पंचर कर दिया गया जलस्तर बढ़ने से ट्रकों के डूबने का खतरा मंडरा रहा है, ठेकेदार साहबदीन के पक्ष के लोगों के द्वारा बताया गया खदान के पास मौजूद लगभग 15 मोटरसाइकिलों को प्रशासन द्वारा तहस-नहस कर दिया गया साथ ही वहां मौजूद KIYA गाड़ी पर भी कार्रवाई की गई।