अयोध्या ! आजमगढ़ के चिल्ड्रन गर्ल्स स्कूल में तलाशी के दौरान बैग में मोबाईल मिलने पर शिक्षक द्वारा अभिभवक से शिकायत के बाद लड़की द्वारा स्कूल परिसर में छत से कूद कर आत्महत्या करने के मामले में विद्यालय के प्रधानाचार्य व शिक्षक को जेल भेजने के बाद प्रदेश के शिक्षा जगत में आक्रोश व्याप्त है जिसके बाद पूरे प्रदेश में सभी बोर्डों के विद्यालयों को 8 अगस्त को बंद कर विरोध जताने का आह्वान निजी विद्यालय संगठनों द्वारा किया गया है जिसके तहत शहर के सभी विद्यालय भी बंद रहेंगें ।
वहीँ दूसरी तरफ निजी विद्यालय संगठन नें निजी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों व शिक्षकों के अनायास उत्पीड़न पर मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा है जिसमें कहा गया है निजी विद्यालयों का संचालन अब कठिन हो गया है किसी भी अभिभावक के द्वारा अकारण मामूली शिकायत पर बिना किसी जांच के प्रबंधक,प्रधानाचार्य व शिक्षकों को जेल भेज दिया जाता है जोकि शिक्षा के क्षेत्र के संबंध में अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है !
एसोसिएशन नें मुख्यमंत्री को भेजे पत्र के माध्यम से उचित कदम उठाने का निवेदन भी किया है साथ ही चेतावनी भी दिया है यदि न्यायपूर्ण कार्यवाई नहीं की गई तो आगामी 11 अगस्त से एसोशिएसन अनिश्चित कालीन हड़ताल करेगा !