अयोध्या प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पुत्र पंकज सिंह नें प्रेस वार्ता के माध्यम से पार्टी के संकल्प पत्र व भविष्य में पार्टी की योजनाओं को विस्तार से बताया उन्होंने प्रेस के संबोधन में कहा पार्टी अपने जारी किये गए संकल्प पत्र के आधार पर काम करने को कटिबद्ध है और दलों की तरह पार्टी का संकल्प पत्र झूठ का पुलिंदा नहीं है पार्टी अपने संकल्प पत्र के एक एक बिंदु पर कार्य करने को कटिबद्ध है पंकज सिंह द्वारा संकल्प पत्र के मुख्य बिंदुओं को प्रेस वार्ता में सबके समक्ष रखा गया जिसमें प्रमुख रूप से 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को आयुष्मान योजना, गरीबों को तीन करोड़ नये आवास,पाइप लाइन द्वारा सस्ते दरों पर प्रत्येक घरों में रसोई गैस व 5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था के साथ देश को सर्वोच्च स्थान पर पंहुचाना शामिल रहा.
उन्होंने कहा इस लोकसभा चुनाव के बाद पार्टी उत्तराखंड की तर्ज पर पूरे देश में यूसीसी लागू करने जा रही है साथ ही प्रधानमंत्री की मंशा के अनुरूप देश में वन नेशन वन इलेक्शन भी लागू किया जायेगा जिसके अंतर्गत विधानसभा तथा लोकसभा चुनाव एक साथ कराये जाने की योजना है पंकज सिंह नें प्रेस को संबोधित करते हुए कहा भगवान राम की प्रेरणा के आधार पर पार्टी देश में रामराज्य स्थापित करने के लिए कटिबद्ध है
उन्होंने कहा यह प्रधानमंत्री का विजन व मिशन है जिसके लिए पार्टी पूर्ण रूप से कटिबद्ध है ! उन्होंने कहा भाजपा का संकल्प पत्र भगवान राम की परंपरा “प्राण जाय पर वचन जाय” पर आधारित जिसके लिए पार्टी कटिबद्ध है अपने संकल्प पत्र से पार्टी कभी पीछे नही हटेगी ! प्रेस वार्ता में मंच पर अयोध्या सांसद लल्लू सिंह, नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, पूर्व महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, जिलापंचायत अध्यक्ष रोली सिंह मौजूद रहे .