अयोध्या। हरियाणा का बीबीपुर मॉडल की प्रशंसा उतर प्रदेश के पंचायती राज मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने की । देश विदेश में महिला सशक्तिकरण के द्वारा ग्रामीण विकास की अवधारणा वाला हरियाणा का बीबीपुर मॉडल अब उतर प्रदेश में कार्य करेगा । सुनील जागलान ने बताया कि अयोध्या प्रशासन को भी पंचायत मंत्री द्वारा बीबीपुर मॉडल को धरातल पर लागू करने के लिए आदेश दिए हैं और अब अयोध्या के गॉंव पलिया लोहानी से कार्य शुरू करके उतर प्रदेश के सभी ज़िलों की ग्राम पंचायत में लागू करने का मन बना लिया है ।
आज लखनऊ में उतर प्रदेश के पंचायती राज मंत्री ने अपने निवास पर आमंत्रित किया और सुनील जागलान के बीबीपुर मॉडल ऑफ विमेन एम्पॉवरमेंट एंड विलेज डवलेपमेंट की जमकर सराहना की तथा अयोध्या प्रशासन को सुनील जागलान के बीबीपुर मॉडल को लागू करने के निर्देश भी दिए । सुनील जागलान के साथ पलिया लोहानी के प्रधान अभिषेक सिंह व बसवार बुजुर्ग के प्रधान अशोक तिवारी भी साथ रहे ।
दोनों प्रधान ने कहा कि हम अपने गॉंवों में बीबीपुर मॉडल को धरातल पर लागू करेंगे ।ग़ौरतलब है कि प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति द्वारा प्रशंसा प्राप्त देश एवं दो बार राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता सुनील जागलान ने पलिया लोहानी ग्राम पंचायत को महिला सशक्तिकरण के द्वारा ग्रामीण विकास के कार्य के लिए एडॉप्ट किया है ।
सुनील जागलान हरियाणा राज्य के जींद ज़िले के बीबीपुर गॉंव के वही सरपंच हैं जिन्होंने वर्ष 2012 में बेटी बचाओ अभियान शुरू हुआ एवं उनके द्वारा शुरू किए गए सेल्फ़ी विद् डॉटर अभियान की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने 6 बार मन की बात व अमेरिका व इंग्लैंड के कार्यक्रमों में सराहना की ।
इसके अलावा वर्ष 2016 में सुनील जागलान के बीबीपुर मॉडल को तत्कालीन राष्ट्रपति ने प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्रपति भवन द्वारा गोद लिए गए 100 गाँवों में लागू किया और सुनील जागलान को 50 लाख रूपए का अनुदान भी दिया ।
सुनील जागलान के अभियान बेटियों के नाम नेमप्लेटए माहवारी की जागरूकता के लिए शुरू किए पिरियड चार्ट जैसे सैकड़ों अभियान अन्तर्राष्ट्रीय सुर्ख़ियाँ बटोर चुके हैं । सुनील जागलान पर बनीं डॉक्यूमेंटरी फ़िल्म सनराइज़ को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिल चुका है तथा सयुंक्त राष्ट्र द्वारा इस फ़िल्म को विश्व के 73 देशों में दिखाया जा रहा है ।