अयोध्या । राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 27 पर अयोध्या नगर के नाका क्षेत्र में ओवर ब्रिज पर गुरुग्राम से बिहार के मधुबनी जिले को जा रही एक बस वह ट्रक में हुई भीषण टक्कर में दो बस यात्रियों की मौत हो गई जबकि नौ यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायल यात्रियों को राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज अयोध्या व जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। हालत गंभीर होने के कारण दो घायलों को मेडिकल कॉलेज से लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार प्रातः गुरुग्राम से मधुबनी के लिए जा रही यात्रियों से भरी एक बस नाका क्षेत्र में और ब्रिज पर ट्रक से टकरा गई। जिसमें बिहार के मधुबनी जिले के यात्री सवार थे।
बस में सवार दो यात्रियों की मौत 9 लोग घायल
इस भीषण दुर्घटना में मोहम्मद ईसयेल नदाफ पुत्र मोहम्मद लाल नदाफ निवासी दुर्गी पटी खुटैना मधुबनी बिहार व रोहित कुमार पुत्र धर्मलाल24 निवासी वशवार थाना वरहरा जिला शिपोल विहार की मौत हो गई।जब कि इंद्रजीत कुमार पुत्रछेदी पासवान उम्र 21 निवासी सकवा थाना सिकोर जिला बिहार ,रामभजन शाहू पुत्र लक्ष्मण शाहू उम्र 30 निवासी विरसेल थाना सकड़ी जिला मधुबनी बिहार ,संतोष शाह पुत्र सीताराम शाह उम्र 25 निवासी प्लान पट्टी थानाकुटोना जिला मधुबनी बिहार,मुकुंद कुमार पुत्र हरि लाल पासवान26 निवासी बेहरारी थाना केवटना चिकना पंचायत मधुबनी बिहार।
बता दें कि गगन कुमार पुत्र गुनेह पासवान उम्र 24 निवासी लोहिया पट्टी थाना फुलप्राश मधुबनी, देवनारायण शाहू पुत्र लुचाय शाहू उम्र 49 निवासी दुधैला थाना निर्मली जिला सिपोल बिहार ,माधव पुत्र संतोष शाह उम्र तीन वर्ष निवासी प्लान पट्टी थाना कुटोना जिला मधुबनी बिहार इंद्रजीत और मुकुंद कुमार को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है।
एनएच 27 परअयोध्या नगर के नाका क्षेत्र में ओवर ब्रिज पर हुआ यह हादसा
इसके अलावा दो घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है इनमें धीरेंद्र पासवान पुत्र खटर पासवान उम्र लगभग 30 वर्ष ग्राम सखुआ जिला सुपौल बिहार व प्रियंका शर्मा पत्नी श्यामसुंदर कुमार उम्र लगभग 23 वर्ष ग्राम सेमराही बाजार थाना राघवपुर जिला सुपौल बिहार शामिल हैं।