
अयोध्या। संदिग्ध परिस्थितियों में हनुमानगढ़ी अयोध्या स्थित एक आश्रम में रहकर संस्कृत की शिक्षा ग्रहण करने वाले एक छात्र का शव फांसी के फंदे पर लटकता मिला है।उसका शव छत में लगे पंखे के कुंडे में लटकता मिला है। वह अयोध्या में रहकर अपने भाई के साथ संस्कृत विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहा था। मृतक रातेंद्र कुमार मिश्रा भैंसरहा थाना रामपुर नैकीन जिला सीढ़ी मध्य प्रदेश का निवासी बताया जाता है। मृतक रातेन्द्र का बड़ा भाई भी अयोध्या में रहकर संस्कृत की शिक्षा ग्रहण कर रहा है।
वहीं रातेंन्द्र का शव हनुमानगढ़ी के मुख्य द्वार के समीप स्थित आश्रम में फांसी पर लटकता मिला । सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है। कोतवाल थाना रामजन्म भूमि मणि शंकर शुक्ल ने बताया कि लाश का पोस्टमार्टम होने के बाद ही उसकी मौत के कारणों का कुछ पता चलेगा। परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।












