अयोध्या। कक्षा 8 की छात्रा आन्या श्रीवास्तव पुत्री संदीप श्रीवास्तव निवासी रायबरेली चौराहा की समर कैंप में संदिग्ध परिस्थितियों में घायल होने के बाद हुई मृत्यु, मामला सनबीम स्कूल का। प्रधानाचार्या नें बताया बच्ची झूले से गिरकर हुई थी घायल। घटना सुबह 9 बजे की।, हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित। बताते चलें स्कूल में समर कैंप के नाम पर बच्चों को बुलाया जाता था समर कैंप के दौरान प्रातः 9:00 कक्षा आठ की छात्रा आन्या श्रीवास्तव के झूले से गिरकर घायल होने की सूचना स्कूल से आई कुछ क्षण बाद स्कूल की प्रधानाचार्य घायल बच्ची को स्कूल से कुछ ही दूर रहने वाले संदीप श्रीवास्तव बच्ची के घर बच्ची को लाया गया ।
बता दें कि पिता संदीप श्रीवास्तव व पड़ोसियों के द्वारा नियावां स्थित राजराजेश्वरी हॉस्पिटल ले जाया गया जहां पर काफी देर तक एडमिट करने की बात को लेकर लेटलतीफी की गई वहीं बाद में डॉक्टरों के चेकअप में घायल बच्ची आन्या को चिकित्सकों के द्वारा मृत घोषित कर दिया गया जिसके बाद से परिजनों व पड़ोसियों में स्कूल प्रशासन के लापरवाही पर स्कूल के प्रबंधक तंत्र के खिलाफ काफी रोष व्याप्त है प्रधानाचार्य से संपर्क करने पर विद्यालय की प्रधानाचार्य ने बताया वह बच्ची के घर पहुंच रही हैं और संभव मदद करेंगी, फिलहाल खबर लिखे जाने तक कि स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कोई प्राथमिकी नहीं दर्ज कराई गई थी।