अयोध्या : “अ” श्रेणी में मकान का किराया भत्ता देने की उठी मांग

अयोध्या। विभिन्न विभागों के सरकारी कर्मचारियों व अधिकारियों को “अ” श्रेणी के मकान किराया भत्ता को देने की मांग उठने लगी है, अयोध्या में नगरनिगम के दूसरे कार्यकाल के बाद भी कार्यरत कर्मचारियों व अधिकारियों को अभी “ब” श्रेणी के आधार पर ही मकान किराये भत्ते को दिया जा रहा है जिससे सरकारी कर्मचारियों व अधिकारियों को लगभग आधा किराया भत्ता ही प्राप्त हो रहा है। “अ” श्रेणी के आधार पर किराया भत्ता देने की जोरदार मांग फिलहाल माध्यमिक शिक्षक संघ के नेताओं द्वारा उठने लगी है।

माध्यमिक शिक्षक संघ के नेता वीरेंद्र बहादुर सिंह द्वारा वाकायदा शिक्षक संघ के पैड पर लिखकर अ श्रेणी के अनुसार सभी विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों को मकान किराया भत्ता देने की पुरजोर मांग की गई है जिससे उनको होने वाली आर्थिक हानि से राहत मिल सके। जहां कहा गया है कि श्रेणी “अ” व श्रेणी “ब” में निर्धारित मकान किराया भत्ता लिस्ट पोस्ट कर रहा हूँ, जिसमे लगभग आधे भुगतान की हानि वर्तमान में सरकारी कर्मचारियों व अधिकारियों को सहन करना पड़ रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें