अयोध्या : विवाद में तोड़-फोड़,निषाद समुदाय के कई लोगों पर हुआ हमला

अयोध्या । जिले की गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र स्थित गांव खपराडीह के लाला पुरवा में होली के दिन मामूली विवाद नें 25 मार्च को विकराल रूप धारण कर लिया जिसमें निषाद वर्ग के कई लोगों को गंभीर चोटे आई विपक्षियों के द्वारा पीड़ित निषाद वर्ग के लोगों की दुकानें भी तोड़ी गई। क्षेत्र में चर्चा है क्षेत्रीय भाजपा नेता की मौजूदगी में विपक्षियों के द्वारा उक्त घटना को अंजाम दिया गया।

पीड़ित पक्ष के दीपक निषाद द्वारा बताया गया मारपीट की घटना के बाद भी विपक्षियों द्वारा दबंग किस्म के होने के कारण पुलिस को तहरीर देने पर जान से मार देने की धमकी भी दी गई जिसके कारण डर वश पीड़ित पक्ष द्वारा घटना वाले दिन तहरीर नहीं दी गई पीड़ित पक्ष से दीपक निषाद का कहना है उसके बावजूद विपक्षियों के द्वारा गाड़ा बैठकर उन को मारने का प्रयास किया जा रहा था डर वश पीड़ित पक्ष अभी भी गांव से बाहर भागे हुए हैं और किसी तरीके से अपनी जान बचा कर आज पुलिस को तहरीर दे रहे हैं।

पुलिस को दी गई तहरीर में प्रार्थी दीपक निषाद द्वारा बताया गया वह गांव के ही अंडे की दुकान पर अंडा खा रहा था पीछे से शैलेंद्र तिवारी पुत्र अमरनाथ तिवारी ने अचानक वार कर दिया अपनी जान बचाने के उद्देश्य से प्रार्थी अपने पड़ोसी भगवान दास पुत्र मनीराम की दुकान में घुस गया जिसके बाद फोन कर अपने परिवार के सदस्यों को विपक्षी शैलेंद्र तिवारी द्वारा बुला लिया गया विपक्षी शैलेंद्र तिवारी के पक्ष में सुरेंद्र तिवारी अपनी लाइसेंसी बंदूक लेकर भी आये और सभी ने मिलकर भगवान दास की दुकान में तोड़फोड़ किया ।

सामान बिखेर दिया और कुछ पैसे रखे थे उनको भी लूट लिया पीड़ित दीपक निषाद द्वारा बताया गया कि इस हमले में उनकी माता सावित्री देवी व पिता राम आसरे निषाद को भी चोटें आई हैं उन्होंने बताया सुरेंद्र तिवारी द्वारा अपनी लाइसेंसी बंदूक लेकर धमकाया भी गया कि अगर पुलिस को तहरीर देंगे तो उनको जान से हाथ धोना पड़ेगा।

घटना की खबर सुनते ही गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधायक अभय सिंह पीड़ित पक्ष से लोगों से मुलाकात कर साहस बनाया और दोषियों को सजा दिलाने का भरोसा दिलाया ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें