अयोध्या। नगर में विकास कार्य के चलते समूचे शहर में जहां एक तरफ खुदाई, चौड़ीकरण, सीवरलाइन व निर्माण कार्य चल रहा है, वहीं दूसरी तरफ नागरिकों की मूलभूत सुविधाओं जैसे स्वच्छ हवा, पानी की सप्लाई व सड़कों पर चलने की व्यवस्था की अनदेखी भी प्रशासनिक लापरवाही के चलते बखूबी देखने को मिल रही है, जिसके चलते प्रमुख समाचारपत्रों व सोशल मीडिया पर खबरें भी प्रकाशित कर प्रशासन के ध्यानाकर्षण का प्रयास जारी है, परन्तु प्रशासन जागने का नाम ही नही लेता।
भारी दुर्व्यस्था के चलते जहां खोदी गई सीवरलाइन में नगर के मध्य वाहनों के फंसने का दृश्य व लोगों के गिरकर चोटिल होने की बात आम हो गई है वहीं बात तब और गंभीर बन गई जब नगर में श्रीराम।अस्पताल के चौराहे पर प्रातः चाय पीने जा रहे अयोध्या रेलवे स्टेशन रोड निवासी 42 वर्षीय करिया की खुदाई कर रही जेसीबी से दबकर मौत हो गई, करिया के परिवार में मातम का माहौल छा गया, सबसे बड़ी विडंबना तब पैदा हुई जब पुलिस से शिकायत पर पुलिस द्वारा जेसीबी से दबकर मौत का सबूत परिजनों से मांगा जाने लगा, जिसपर मृतक करिया की बेटी द्वारा अपने पास गवाहों की मौजूदगी भी बताई गई।
नगर में चल रहे विकास के सापेक्ष दैनिक भास्कर अयोध्या के द्वारा कई बार बेतरतीबी से निर्माण कार्य में लापरवाही, निर्माण कार्य में जरूरत से कई गुना कम लेबल लगाकर कार्य को अंजाम देने की खबरें प्रकाश में लाई गई परंतु प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा खबरों के संज्ञान में ना लिए जाने के कारण बड़ी घटना के रूप में 42 वर्षीय करिया के साथ अनापेक्षित दुर्घटना घट गई।