अयोध्या : विपक्षियों के आतंक के चलते पीड़ित निषाद वर्ग ने थाने में नहीं दी तहरीर

योध्या । गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत खपराडीह के लाला पुरवा गांव में होली से 1 दिन पूर्व हुए मामूली विवाद के बाद जहां 25 मार्च को बड़ी घटना का रूप लियाए जिसमें पीड़ित निषाद वर्ग के कई लोगों को गंभीर चोटे चोटे आई वहीं पर उनकी दुकानों को भी तोड़ा गया पैसे लूटने का भी आरोप भी लगा फिर भी डरवश पीड़ित निषाद वर्ग संबंधित है दर्जन थाने में तहरीर देने नहीं गया क्योंकि कल की खबर में ही यह प्रकाशित किया गया था पीड़ित वर्ग द्वारा तहरीर देने पर विपक्षियों द्वारा जान से मार डालने की धमकी दी गई थी।

6 लोगों पर लगी आईपीसी की धारा

मामले की विस्तृत जानकारी के उद्देश्य से जब एसओ हैदरगंज राजेश मिश्रा से बात की गई तो उनके द्वारा बताया गया वादी विरेंद्र तिवारी पुत्र अमरनाथ तिवारी की तहरीर पर दीपक निषाद सहित 6 लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147ए 323ए504 व 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है । पूछे जाने पर एसओ हैदरगंज ने बताया निषाद वर्ग की तरफ से अभी तक कोई तहरीर नहीं प्राप्त हुई है ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें