अयोध्या : विद्युत उपकेंद्र खड़भड़िया हुआ उपेक्षा का शिकार,जनप्रतिनिधि नही दे रहे तवज्जो

अयोध्या ! मिल्कीपुर तहसील अंतर्गत खड़भड़िया गाँव में 2019 में सांसद द्वारा उद्घाटित 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र पूर्ण रूप से उपेक्षा का शिकार हो गया है एक तरफ जहाँ विद्युत उपकेंद्र के अंदर झाल झंखाड़ बहुतायत में हैं जिनकी साफसफाई की व्यवस्था नही वहीँ दूसरी तरफ 2019 में सांसद द्वारा उद्घाटित खड़भड़िया विद्युत उपकेंद्र पर जाने के लिए कोई सड़क नही है क्षेत्रीय लोग बताते हैं पूर्व में मिट्टी पटाई कर सड़क बनाई गई थी लेकिन बरसात में मिट्टी की सड़क भी बह गई दुर्दशा इस कदर है कि तीन गाँवों खड़भड़िया ,रेवुना व बसवार कला में विद्युत आपूर्ति करने वाले विद्युत उपकेंद्र पर शिकायत दर्ज कराने जाने के लिए कई कई बार सोचना पड़ता है लोग बताते हैं बारिस में जलभराव की दशा में स्थिति बद से बदतर हो जाती है !

विद्युत उपकेंद्र के जनपद मुख्यालय से दूरस्थ क्षेत्र में स्थित होने के कारण उपकेंद्र पर तैनात अधिकारी व कर्मचारी अधिकतर अनुपस्थित ही मिलते हैं केवल एक लड़के के सहारे उपकेंद्र का संचालन किया जाता है !

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें