अयोध्या : एसडीएम-एसओ के आदेश के बाद भी खड़ंजे पर नहीं लग सका पुलिया

अयोध्या। थाना क्षेत्र इनायतनगर अंतर्गत सहसे पुर गांव में खड़ंजे पर क्षतिग्रस्त पुलिया के स्थान पर नई पुलिया लगाने पर विवाद खड़ा हो गया, मामला थाने व एसडीएम इनायत नगर के दरबार पंहुचा जिसपर एसओ इनायतनगर व समाधान दिवस में एसडीएम आशीष निगम द्वारा नई पुलिया लगाने संबंधी आदेश भी दिया गया, तथा एक समझौता पत्र पर दोनों पक्षों के हस्ताक्षर सहित समझौता भी कराया गया, लेकिन विपक्षी दिनेश सिंह के परिवार की महिला सदस्यों द्वारा मौके पर पुलिया लगवाने पंहुचे पुलिसकर्मियों को पुलिया लगवाने से यह कहकर रोक दिया गया कि समझौते पर जबरिया हस्ताक्षर करवाया गया है।

फिलहाल मौके पर पुलिया लगाने से रोकने वाले पक्ष के दिनेश सिंह की तरफ से कोई भी पुरुष सदस्य मौजूद नही था, महिलाओं द्वारा खुल कर सरकार की जनसुविधा संबंधी नीतियों की धज्जियां पुलिस कर्मियों की मौजूदगी एसडीएम के आदेश की उड़ाई गईं। पुलिसकर्मियों द्वारा बारबार दूसरे पक्ष के दिनेश सिंह को बुलाने को भी कहा जा रहा है तथा एसडीएम के आदेश का हवाला देकर पुलिया को लगाने संबंधी कार्य जारी रखने को कहा गया परन्तु महिलाओं द्वारा जबरिया सरकारी कार्य में बाधा डाल कर पुलिया को लगाने का कार्य रोक दिया गया।

बताते चलें ग्रामसभा में पूर्व निर्मित खड़ंजे पर पुलिया पहले से उसी स्थान पर लगी थी, लेकिन पुलिया क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण ग्रामप्रधान द्वारा दूसरी पुलिया डालने के लिए गिरवाई गई, दूसरे पक्ष के के द्वारा पुलिया डालने का विरोध शुरू कर दिया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें