अयोध्या: दहेज़ की मांग पूरा न कर पाना बना पूनम की मौत कारण

अयोध्या: सरकार के महिला सुरक्षा व सम्मान को राजधानी की चिनहट पुलिस खुले आम ठेंगा दिखा रही है मामला अयोध्या जनपद के हैरिंग्टनगंज ब्लॉक के ग्रामसभा पलिया लोहानी की रहने वाली पूनम अग्रहरि की मौत है ! बताते चलें पूनम की शादी राजधानी स्थित चिनहट क्षेत्र अंतर्गत कंचनपुरी कालोनी निवासी राहुल गुप्ता के साथ लगभग 8 माह पूर्व हुई थी लेकिन शादी के कुछ दिन बाद से ही ससुराल वालों की तरफ से दहेज़ की पुनः मांग की जाने लगी दहेज़ की मांग अधिक होने के कारण पूनम के परिजनों द्वारा बार बार दहेज़ देने में असमर्थता जताई जाती रही

फिर भी ससुराल पक्ष से दहेज़ की मांग लगातार की जाती रही तो अपनी सामर्थ्य के अनुसार पूनम के मायके वालों द्वारा एक अंगूठी दिया गया लेकिन ससुराल की तरफ से अधिक दहेज़ की मांग को पूरा न कर पाने की दशा में 2 अगस्त दोपहर को ससुराल वालों द्वारा पूनम को मारा पीटा गया और मायके फोन से सूचित कर अपनी बेटी को ले जाने के लिया कहा गया जिसपर मायके वाले अपने सगे संबंधियों के साथ पूनम की ससुराल चिनहट लखनऊ गए तो उसको मृत पाया

पूनम के शव के पोस्मार्टम के बाद जब परिजनों द्वारा चिनहट थाने में प्राथमिकी दर्ज करने हेतु प्रार्थना पत्र दिया गया तो थानाध्यक्ष द्वारा टालमटोल कर वापस कर दिया गया इस प्रकार मृतका नीलम के परिजन कई दिनों से थाने के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन एसओ चिनहट द्वारा कई दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक मृतका के परिजनों से तहरीर तक नही लिया ! यह राजधानी का हाल है जो मुख्यमंत्री के सीधे नियंत्रण में होने का दावा किया जाता है!

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें