अयोध्या । नवरात्रि पर्व को देखते हुए उपभोक्ताओं को मिलावटी खाद्य पदार्थ के सेवन से बचाने के लिए खाद्य सुरक्षा प्रशासन की ओर से खाद्य की दुकानों पर छापेमारी प्रारंभ कर दी गई है। सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा प्रशासन मानिक चंद्र सिंह के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा प्रशासन की टीम ने खाद्य की 10 दुकानों पर छापेमारी कर मिलावटी खाद्य पदार्थ होने की आशंका ने सात नमूने सील किए। संग्रहित किए गए खाद्य पदार्थों के नमूनों में किशमिश, मूंगफली,सिंघाड़ा आटा, साबूदाना ,छुहारा व अरहर की दाल के नमूने लिए गए हैं।
बता दें कि सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा प्रशासन मानिकचंद सिंह ने बताया कि छापे की कार्रवाई में खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश सिंह बाबूलाल नंदकिशोर यादव शामिल रहे। उन्होंने बताया कि डीएम नीतीश कुमार के निर्देशन में कार्रवाई की जा रही है और यह कार्रवाई इसी प्रकार से निरंतर चलती रहेगी।