अयोध्या: पूर्व सांसद लल्लू सिंह हुए नाराज, सदस्य्ता अभियान की बैठक छोड़ निकले बाहर

अयोध्या: सांसद लल्लू सिंह भाजपा सदस्य्ता अभियान की बैठक छोड़ नाराज होकर उस समय बाहर निकल गए जब उनसे मंच पर बैठने का आग्रह किया गया, मंच पर बैठने की आग्रह पर लल्लू सिंह नें कहा वह अपराधियों के साथ नहीं बैठेंगें यह कहते हुए लल्लू सिंह सभागार से बाहर निकल गए ! अब सवाल उठता है आखिर कौन है वह अपराधी जनप्रतिनिधि जिसके साथ लल्लू सिंह बैठना पसंद नहीं करते ? फ़िलहाल पूर्व सांसद लल्लू सिंह अपने साफसुथरी छवि के लिए चिरपरिचित हैं और अपराध व अपराधी से उनका लंबे राजनीतिक जीवन में कभी नाता नहीं रहा !

बताते चलें सर्किट हाउस में भाजपा सदस्य्ता अभियान की बैठक व प्रेस वार्ता आयोजित की गई थी जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय राय थे !

सर्किट हाउस में संजय राय सहित जिले के जनप्रतिनिधि बैठे थे जिसमे नगर विधायक वेदप्रकाश गुप्ता बीकापुर विधायक अमित सिंह चौहान भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव सिंह पूरा ब्लॉक के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शिवेंद्र सिंह रुदौली विधायक रामचंदर यादव कमलेश श्रीवास्तव अयोध्या नगर निगम के महापौर गिरीश पति त्रिपाठी मौजूद थे, इसी बीच पूर्व सांसद लल्लू सिंह सभागार में प्रवेश करते हैं और दर्शक दीर्घा में पत्रकारों के बीच बैठ जाते हैं जब उनको मंच पर बैठने के लिए बुलाने जिलाध्यक्ष संजीव सिंह आते है तो तो पूर्व सांसद नाराज होते हुए कहते हैं वह अपराधियों के साथ नहीं बैठते और यही कहकर बाहर चले जाते हैं !

प्रेस वार्ता में प्रदेश मंत्री संजय राय ने ने कहा प्रदेश की बैठक सभी साथ बैठेंगें !

फ़िलहाल जनपद में भाजपा की गुटबाजी खुलकर सामने आ गई जिसपर प्रदेश मंत्री भी पूरी बैठक में झेंप खाते साफ़ दिखे !

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें