अयोध्या : नियमों को ताक पर रखकर संकलन केंद्र पहुंचाई गई बोर्ड परीक्षा की कॉपियां

अयोध्या। नगर के मध्य धारा रोड स्थित विद्यालय प्रशासन द्वारा बोर्ड परीक्षा संपन्न होने के बाद बोर्ड की कॉपियों को संकलन केंद्र जीआईसी जो कि रिकाबगंज क्षेत्र में बनाया गया है बिना किसी सुरक्षाकर्मी की मौजूदगी में मोटरसाइकिल से शिक्षणेत्तर कर्मियों द्वारा पहुंचाए जाने की खबर सोशल मीडिया पर चलने के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया । बताते चलें बोर्ड की परीक्षा को साफ-सुथरे तौर पर संचालित कराने के उद्देश्य से पूर्व में ही जिलाधिकारी द्वारा शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ कई राउंड बैठक कर साफसुथरी परीक्षा को निष्पादित करने की जिम्मेदारी का निर्देश दिया गया था परंतु बोर्ड परीक्षा शुरू होते ही विद्यालय प्रशासन के द्वारा खामियां निकलनी शुरू हो गई।

नगर के मध्य स्थित एक विद्यालय प्रशासन के द्वारा नियमों को ताक पर रखकर बिना किसी सुरक्षाकर्मी की मौजूदगी में मोटरसाइकिल से बोर्ड की कॉपियों को संकलन केंद्र जीआईसी ले जाते हुए फोटो वायरल हुई जिसके बाद शिक्षा विभाग के अधिकारियों में अफरा तफरी मच गई और जांच कमेटी बैठाकर जांच के आधार पर कार्रवाई करने की बात कही गई, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पांडेय द्वारा बताया गया सड़कों की खुदाई के चलते स्कूल तो चार पहिया वाहन नहीं जा सकते और संभावना व्यक्त की गई हो सकता है इसी कारण से मोटरसाइकिल से बोर्ड की कॉपियों को संकलन केंद्र भेजने का कार्य किया गया, साथ ही जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा कहा गया जांच में यदि सुरक्षाकर्मी की मौजूदगी पीछे किसी अन्य मोटरसाइकिल पर नहीं रही होगी तो इस लापरवाही पर दोषी विद्यालय प्रशासन पर कार्रवाई की जाएगी जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा बताया गया उपरोक्त मामला नगर के मध्य धारा रोड स्थित एक विद्यालय का है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें