अयोध्या : रामनवमी के अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं नें लगाई सरयू में आस्था की डुबकी

अयोध्या। राम नवमी के अवसर पर यहां पर नगर के विभिन्न मंदिरों में भारी भीड़ रही वहीं सरयू स्नान हेतु अयोध्या में जनसैलाब उमड़ता हुआ दिखाई पड़ा, हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार मान्यता है आज ही की तिथि में हिंदू जनमानस के आराध्य भगवान श्रीराम का जन्म हुआ था और इस तिथि में स्नान मात्र से ही सभी संपूर्ण पाप कट जाते हैं व जीवन सुखमय हो जाता है, राम नवमी के अवसर पर अयोध्या में जहां पर प्रशासन के द्वारा कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं वहीं दूसरी तरफ वाहनों के प्रवेश को वर्जित भी किया गया है।

वहीं जिलाधिकारी नीतीश कुमार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज सहित आला अधिकारी सुरक्षा व व्यवस्था की कमान स्वयं संभाले हुए हैं । जनसैलाब को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है लगभग 90 लाख श्रद्धालुओं द्वारा सरयू में आस्था की डुबकी लगाई जा रही। जनसैलाब को हम वीडियो के माध्यम से आपको दिखा रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें