अयोध्या । लेखपाल दिनेश कुमार चौरसिया पुत्र स्वर्गीय श्री राम कृष्ण चौरसिया निवासी उचितपुर थाना रौनाही निवासी रैथुआ तहसील सोहावल दोपहर नगर के मौदहा चौराहे पर जमीन की दाखिल खारिज के संबंध में ₹3000 घूस लेते एंटी करप्शन टीम द्वारा हुए गिरफ्तार थाना कैंट में मुकदमा दर्ज हो रहा है।
अयोध्या घूस लेते रंगे हाथ लेखपाल एंटी करप्शन टीम द्वारा गिरफ्तार ।
परंतु भास्कर प्रतिनिधि द्वारा खबर संकलन के दौरान देखा गया एंटी करप्शन टीम द्वारा घूसखोरी के आरोप में गिरफ्तार लेखपाल दिनेश कुमार चौरसिया पुलिस कक्ष में बने स्टेज पर जिस पर अधिकारी व मुंशी आदि बैठते हैं पर प्रसन्नचित मुद्रा में खड़े होकर अन्य पुलिसकर्मियों के साथ गलबहियां करते हुए देखा गया जो कि पुलिसकर्मियों के लिए लाये गए फल अमरुद को भी बड़ी प्रसन्नचित्त मुद्रा में खाने में तल्लीन था।
फोटो खींचने के दौरान अपनी हरकतों को बचाकर स्टेज पर ही सीधे खड़े होकर फोटो खिंचवाया कहीं से भी अपराध बोध की भावना घूसखोरी के आरोप में गिरफ्तार लेखपाल के चेहरे पर नहीं दिखाई पड़ी और ना ही मुकदमा पंजीकृत करने के दौरान थाने के पुलिसकर्मियों में अपराधी को अपराध बोध कराने का उद्देश्य ही नजर आया सवाल खड़ा होता है पूरे सिस्टम पर कैसे समाप्त होगा भ्रष्टाचार और कौन जिम्मेदारी लेगा इस भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए।