अयोध्या। होलिका दहन 07 मार्च 2023 तथा होलिकोत्सव पर्व 08 मार्च को मनाया जायेगा। इसी के साथ शब-ए-बारात दिनांक 07/08 मार्च को मनाया जायेगा। दोनो पर्वो को शान्ति एवं भाई चारे के माहोल में मनाये जाने हेतु दोनो धर्मो के प्रतिष्ठित व्यक्तियो एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए तैनात मजिस्ट्रेटो उप जिलाधिकारियो एवं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियो के साथ कलेक्ट्रेट में सभागार में अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में अधिकारिये ने बताया कि कोई नई परम्परा की शुरूवात नही की जायेगी दोनो समुदाय के लोग गंगा-जमुनी तहजीब के तहत आपसी भाई-चारे के साथ अपने-अपने पर्वो को मनायेंगे। बैठक में अपर जिलाधिकारी ने नगर निगम अयोध्या, नगर पंचायत गोसाईगंज, बीकापुर, भदरसा, कैंटबोर्ड, सहित जल निगम, विद्युत विभाग, स्वास्थ विभाग, लोक निर्माण विभाग सहित पुलिस एवं अन्य विभागीय अधिकारियो को सौपे गये कार्यो को समय से पूर्व पूर्ण कर लेने के निर्देश दिये गये।
बैठक में निर्णय लिया गया कि विद्युत विभाग 24 घण्टे विद्युत आपूर्ति एवं जलापूर्ति सुनिश्चित करेंगे। दोनो समुदाय के मानिंद व्यक्तियो से जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन ने अपील की है कि अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए शान्ति एवं सद्भाव के साथ अपने-अपने पर्वो को मनाने में जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग को अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करेंगे। यदि किसी भी क्षेत्र में कोई अप्रिय घटना होने की सम्भावना हो तो उसकी सूचना तत्काल अपने निकट के पुलिस एवं प्रशानिक अधिकारियो को देंगे।
बैठक में समस्त उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी तथा थाना प्रभारियो को निर्देश दिये गये है कि दोनो पर्वो के पूर्व अपने-अपने क्षेत्रो में पीस कमेटी की बैठक सुनिश्चित कर ले तथा अपने क्षेत्र के प्रभावशाली व मानिंद व्यक्तियो के मोबाइल नं0 की एक सूची बनाने के साथ अपने-अपने मोबाइल में उनके नं0 फीड कर ले तथा मो0 नं0 की सूची जनपद के पुलिस एवं प्रशासनिक वरिष्ठ अधिकारियो को भी उपलब्ध कराये। पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियो ने अफवाहो पर बिलकुल ध्यान न दे तथा सोशल मीडिया पर भी ऐसे अफवाहो का संज्ञान में न ले, शान्तिभंग एवं कानून व्यवस्था का उलंघन करने वाले शरारती तत्वो पर कठोर कार्यवाही की जायेगी। उप सूचना निदेशक डा0 मुरलीधर सिंह ने प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक से सहयोग की अपील की है।