मार्ग चौड़ीकरण में विस्थापित दुकानदारों को अयोध्या विधायक ने सौंपा आवंटन पत्र

अयोध्या । अयोध्या सिंगारहॉट से राम जन्मभूमि मार्ग चौड़ीकरण में प्रभावित दुकानदारों को आज अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने सर्किट हाउस में कौशलेशकुंज/टेढ़ी बाजार पर नवनिर्मित दुकानों का 17 व्यापारियों को आवंटन पत्र सौंपा। मार्ग चौड़ीकरण में विस्थापित हुए दुकानदारों को आवंटन पत्र देते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आप सभी से किया हुआ वादा निभाया है। विकास के साथ-साथ व्यापार प्रभावित ना हो इसका पूरा ख्याल माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा रखा जा रहा है।

पूरी कोशिश की जा रही है कि सभी प्रभावित दुकानदारों को अपना व्यापार प्रारंभ करने के लिए उचित स्थान अथवा दुकान उपलब्ध कराई जा सके इसके लिए युद्धस्तर पर काम जारी है और शेष बचे अन्य प्रभावित लोगों को भी जल्द ही उचित सहायता प्राप्त की कराई जाएगी। नवीन दुकानों का आवंटन पत्र प्राप्त करने वालों में राम गूलेला क्षेत्र के मुन्ना कुमार कुशवाहा, विजय कुमार गुप्ता, उमाशंकर यादव, हीरालाल गुप्ता, रघुनाथ यादव, विद्या देवी, सत्येंद्र मिश्रा, सहित 17 लोगों को नवीन दुकान का आवंटन पत्र सौंपा गया। इस अवसर पर नगर विधायक वेद गुप्ता के साथ एडीएम प्रशासन अमित सिंह समेत अन्य आला अधिकारी व व्यापारी गण मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले