अयोध्या। स्वच्छ भारत मिशन- नगरीय के अंतर्गत नगर निगम क्षेत्र में हाईवे स्थित ढ़ाबों व रेस्टोरेंट्स को विभिन्न सुविधाओं के मद्देनजर रैंक देकर पुरस्कार प्रदान करने संबंधी आदेश प्राप्त हुआ,आदेश में ढ़ाबों के पहचान, पंजीकरण, रखरखाव व पुरस्कार देने की तिथियों में गौर करने वाली बात है पत्र में निर्धारित तिथि के बाद विभाग में पत्र आज प्राप्त हुआ जिसमें प्रक्रिया के कई चरण की तिथियां बीत चुकी हैं, विभाग मार्च के अंत मे प्राप्त आदेशों के सापेक्ष कैसे ढ़ाबों की रैंकिंग, रखरखाव, रजिस्ट्रेशन आदि के संबंध में कार्य करेगा जबकि 31 मार्च को सभी प्रक्रिया पूर्ण कर पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम आदेश में लिखित रूप से विभाग को प्राप्त हुआ है।
बताते चलें सचिव नगर विकास विभाग द्वारा ढ़ाबों चिन्हित कर रखरखाव, रजिस्ट्रेशन,रैंकिंग प्रदान करने संबंधी व अंत मे रैंकिंग के आधार पर पुरस्कृत करने संबंधी आदेश जिसमें उपरोक्त के संबंध में 14 जनवरी से कार्यक्रमों को चलाकर 31 मार्च तक पुरस्कार वितरण के साथ खत्म करने संबंधी आदेश के साथ आज नगर निगम मैं प्राप्त हुआ है अगर आदेश का अवलोकन किया जाए तो निर्धारित तिथि पर विभाग द्वारा किए जाने वाले आधे से अधिक कार्य बीत चुके हैं अब यह 30 मार्च को उस कार वितरण की योजना रैंकिंग के आधार पर बस गई है लेकिन बाबू को चिन्हित करें रखरखाव के बारे में जानकारी देना फूलों की रीसाइक्लिंग के बारे में सुझाव देना वह फिर रैंकिंग प्रदान करना आज प्रक्रिया माह के अंत में नगर निगम द्वारा कैसे संपादित होगी एक बड़ा सवाल खड़ा होता है ढ़ाबों के पंजीयन के संबंध में।
सचिव नगर विकास विभाग द्वारा जारी आदेश की प्राप्त कॉपी में विभिन्न कार्यक्रमों के संचालन की तिथियां दी गई हैं जिसमें 14 जनवरी तक ढ़ाबों की पहचान कर रजिस्ट्रेशन की तिथि निर्धारित की गई है 5 जनवरी से 12 जनवरी तक आईईसी की गतिविधियों का निष्पादन की तिथि निर्धारित है 13 जनवरी से 20 मार्च तक रखरखाव गतिविधियों के बारे में जानकारी देना सुनिश्चित कराया गया है वहीं पर 20 मार्च से 31 मार्च तक रैंकिंग के आधार पर धागों को पुरस्कार प्रदान करने संबंधी आदेश दिया गया है।