अयोध्या। रामनगरी में भगवान राम मंदिर निर्माण जोरों पर है श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा मंदिर निर्माण के संबंध में नवीनतम फोटो सोमवार को ट्विटर एकाउंट से साझा की गई है।
मीडिया के माध्यम द्वारा यह घोषणा भी की गई है कि 30 दिसंबर तक मंदिर निर्माण का पहला चरण पूरा कर लिया जाएगाकहा जा रहा है तीन मंजिला मंदिर के भूतल का दर्शन श्रद्धालुओं द्वारा माह जनवरी में किया जा सकेगा तथा संपूर्ण मंदिर का निर्माण 2025 तक पूरा कर लिया जायेगा। सम्पूर्ण मंदिर ढांचे की लंबाई 380 फिट, चौड़ाई 250 फिट व ऊंचाई 161 फिट है।
श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा के अनुसार मंदिर निर्माण का प्रथम चरण 30 दिसंबर तक इसी वर्ष पूरा कर लिया जाएगा उन्होंने कहा मंदिर का निर्माण तीन चरणों मे प्रस्तावित है, प्रथम चरण पूर्ण होने वाला है।
प्रथम चरण के निर्माण में मंदिर में भूतल पर पांच मंडपों का निर्माण शामिल है कुल पांचों मंडप 160 पिलर पर बनाये जा रहे हैं उन्होंने कहा मंदिर का भूतल 30 जनवरी 2024 पूरा कर लिया जायेगा साथ ही भगवान राम की मूर्ति भी स्थापित कर दी जायेगी।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X