अयोध्या । प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन आज अयोध्या में राम कथा पार्क निर्मित हेलीपैड पर हुआ हेलीपैड से सीधे मुख्यमंत्री ने स्वर्गवासी महंत जन्मभूमि न्यास के पूर्व अध्यक्ष रामचंदर दास परमहंस की समाधि पर उनकी पुण्यतिथि पर समाधि पर जाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। मुख्यमंत्री के हेलीपैड पर उतरते ही एडीजी लखनऊ जोन पीयूष मोर्डिया अयोध्या मंडल के मंडल आयुक्त गौरव दयाल पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार जिला अधिकारी नीतीश कुमार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरण नायर अयोध्या नगर निगम के महापौर गिरीश पति त्रिपाठी रुदौली विधायक रामचंद्र यादव नगर आयुक्त विशाल सिंह आदि ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया।
राम जन्मभूमि न्यास के पूर्व अध्यक्ष रामचंदर दास परमहंस के समाधि स्थल पर मुख्यमंत्री द्वारा पुष्प अर्पित करते समय महंत सुरेश दास, महंत राजू दास, महंत मैथिली शरण दास,महंत संतोष दास आदि गणमान्य संत मौजूद रहे तत्पश्चात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा निर्माणाधीन श्री राम मंदिर का अवलोकन व पूजा-अर्चना भी किया गया उसके बाद मुख्यमंत्री द्वारा दिगंबर अखाड़ा पहुंचकर वहां के प्रमुख महंत सुरेश दास व राम लखन दास द्वारा आयोजित समारोह में भाग लिया गया ।
गणमान्य संतो से मुलाकात भी की गई जिसमें अयोध्या के विकास संबंधी बिंदुओं पर उपस्थित महंतों से चर्चा की गई दिगंबर अखाड़े में अयोध्या सांसद लल्लू सिंह महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा पूर्व महापौर ऋषिकेश उपाध्याय सहित अनेकों भारतीय जनता पार्टी के नेता मौजूद रहे , साथ ही इस दौरान एसएसपी अयोध्या राजकरण नैयर नगर आयुक्त विशाल सिंह अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार पटेल पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन सिंह सूचना निदेशक डॉ मुरलीधर सिंह क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार तिवारी पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल सोनकर महंत धर्मदास अवधेश दास कमल नयन दास सहित तमाम विशेष लोग मौजूद रहे ।
औपचारिक कार्यक्रमों के बाद अगले चरण में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा होटल सरयू में मंडलायुक्त जिलाधिकारी नगर आयुक्त अयोध्या से चल रहे तमाम विकास कार्यों के प्रगति की जानकारी ली गई इस दौरान अयोध्या में चल रहे विकास कार्यों के सापेक्ष संक्षिप्त विवरण मंडलायुक्त गौरव दयाल द्वारा मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत किया गया उसके बाद उपस्थित अधिकारियों को मुख्यमंत्री ने निर्देशित करते हुए कहा अयोध्या में चल रहा निर्माण कार्य निश्चित समय सीमा के अंदर गुणवत्ता के साथ पूरा होना चाहिए तथा आगामी दीपोत्सव को देखते हुए तैयारियां तेज की जाए साथ ही अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा मिले समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री लखनऊ के लिए प्रस्थान कर गये।