अयोध्या : योगा दिवस के अवसर पर अयोध्या में हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम पूर्वक किया गया योग

अयोध्या। नवम योग दिवस पर राम की पैड़ी पर हुआ भब्य आयोजन, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अयोध्या सांसद लल्लू सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, नवम योग दिवस के मौके पर राम की पैड़ी पर सांसद लल्लू सिंह, महापौर गिरीश पति त्रिपाठी, नगरविधाय वेदप्रकाश गुप्ता, उत्तराखंड के मंत्री धन सिंह रावत ने योग किया, साथ ही जनपद के लगभग सभी आला अधिकारी योग कार्यक्रम में शामिल रहे जिसमें जोन के आईजी प्रवीण कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जिला अधिकारी नीतीश कुमार मुख्य विकास अधिकारी अनीता यादव प्रमुख रूप से शामिल रहे परंतु वहीं दूसरी तरफ सरकारी योग कार्यक्रम से राम नगरी के संतो ने योग दिवस से दूरी बनाई।

योग कार्यक्रम के लिए चयनित शहर के पांच प्रमुख स्थानों पर 5000 से अधिक लोगों ने किया योग इसी के साथ साथ शहर के मठ मंदिरों और विभिन्न विद्यालयों में योग का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमें सभी लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय परिसर में लगभग 500 लोगों ने योग कार्यक्रम में हिस्सा लिया विश्वविद्यालय के कर्मचारी शिक्षक परिजनों के साथ कार्यक्रम में भागीदारी की योग कार्यक्रम ड्रोन कैमरे की मदद से निगरानी मे रहा।

जनपद न्यायालय में आयोजित किया गया योग शिविर

राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, फैजाबाद, अयोध्या के अध्यक्ष जनपद न्यायधीश गौरव श्रीवास्तव के निर्देशानुसार सचिव ए डी जे शैलेन्द्र यादव द्वारा न्यायालय परिसर में योग शिविर आयोजित कराया गया, जिसमें ए सी जे एम 1 श्रीमती रिचा वर्मा वा अनेकों न्यायिक अधिकारियों वा न्यायालय के स्टाफ और एडवोकेट श्वेता राज सिंह द्वारा योग किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें