अयोध्या। अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का जैसे जैसे समय निकट आ रहा है वैसे वैसे राम मंदिर के निर्माण की गति तेज होती जा रही है। राम मंदिर के प्रथम तल पर बन रहे स्तम्भों की उंचाई काफी तेजी से बढ रही है। परकोटे पर टनल का निर्माण पूरा होने को है। 800 मीटर लम्बे टनल पर छत डालने का काम भी पूरा होने को है।
मंदिर निर्माण की कार्यदायी संस्था एलएण्डटी के परियोजना निदेशक वीके मेहता ने बताया कि इस टनल पर एक साथ लगभग डेढ लाख श्रद्धालुओं का आवागमन हो सकता है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के न्यासी डा अनिल मिश्र का कहना है कि इस परकोटे के टनल से रामलला के दर्शनार्थियों की वापसी होगी जब कि इसके उपर प्रवेशद्वार से आगमन होगा। आने जाने वाले श्रद्वालुाओं में टकराव को बचाने के लिए अंडरपास की व्यवस्था की जा रही है।
परकोटे पर बनेंगे छह मंदिर
श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय का कहना है कि परकोटे में पंच देव उपासना में छह मंदिरों का निर्माण किया जाएगा। इसमें भगवान शंकर, मां दुर्गा,सूर्यदेव,गणपति का मंदिर शामिल रहेगा। परकोटे के ईशान कोण पर गणपति विराजेंगे और दक्षिण दिशा में परकोटे के मध्य में हनुमान जी व उत्त परकोटै के मध्य मात अन्नपूर्णा का स्थान रहेगा।