अयोध्या। नगर निगम के चुनाव में भाजपा महापौर प्रत्याशी गिरीश पति त्रिपाठी अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सपा प्रत्याशी आशीष पांडे दीपू को लगभग 34 हजार मतों से पराजित कर महापौर की सीट पर अपना नाम दर्ज करा लिया अयोध्या में हो रहे तोड़फोड़ के मद्देनजर जहां पर आम जनमानस में चुनाव के 2 दिन पूर्व भाजपा प्रत्याशी के प्रति काफी विरोध दिख रहा था वहीं चुनाव के 1 दिन पूर्व संध्या पर सारा विरोध उड़ता हुआ दिखाई पड़ा।
वहीं सभी ने एकजुट होकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा किए जा रहे विकास के कार्यों को ध्यान में रखते हुए हिन्दू वादी विचारधारा के तहत भाजपा महापौर प्रत्याशी को एकतरफा वोट देकर लगभग 34 हजार मतों से विजई बना दिया । वहीं दूसरी तरफ अगर वोटों की बात की जाए तो नगर निगम क्षेत्र अयोध्या में 60 वार्ड मौजूद है बड़े बड़े कद्दावर भाजपाइयों को विजयश्री प्राप्त करने से हाथ धोना पड़ा ।
बताते चलें लगभग 20 वर्षों से अवधपुरी वार्ड से सभासद व पार्षद रही महिला मोर्चा की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती अशोका द्विवेदी निर्दल प्रत्याशी से चुनाव हार गई निर्दल प्रत्याशियों की विजय को लेकर शहर के लोग अचंभित रह गये। बताते चलें वार्डों में पार्षद पद के चुनाव में भाजपा की स्थिति दयनीय रही अधिकतर सीट सपा व निर्दल के खातों में चली गई, लेकिन भाजपाइयों में महापौर सीट पर अच्छी विजय को लेकर उत्साह का माहौल भी है आज सुबह 8 बजे से ही नगर के मध्य जीआईसी ग्राउंड में मतगणना की शुरुआत की गई, शुरुआती दौर से ही भाजपा ने अच्छी खासी बढ़त बनाकर सपा को पीछे छोड़ दिया और प्रत्येक चरण में भाजपा की बढ़त बढ़ती ही गई ।
मतगणना स्थल पूरी तरह से सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था में मौजूद रहा है जोन के आईजी प्रवीण कुमार , एसएससी मुनिराज व जिलाधिकारी नीतीश कुमार सहित अन्य अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ स्थित का जायजा मतगणना स्थल पर घूम घूम कर लेते रहे जिलाधिकारी ने मीडिया से वार्ता कर बताया मतगणना की चाक-चौबंद व्यवस्था है विजई प्रत्याशियों को जुलूस निकालने की कोई छूट नहीं दी जाएगी। बताते चलें नगर निगम क्षेत्र में पार्षद पद में सबसे अधिक मतों से विजई होने वाले भाजपा प्रत्याशी जयप्रकाश नारायण वार्ड से अनिल सिंह रहे,वहीं पर पुलिस लाइन वार्ड से सपा प्रत्याशी अखिलेश पांडे अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा से संग्राम सिन्हा को 1 मतों से पराजित कर दिया।