अयोध्या । थानाक्षेत्र इनायत नगर अंतर्गत हैरिंग्टनगंज पुलिस द्वारा एसएसपी के कड़े रुख के बाद भी पक्षपातपूर्ण कार्यवाही कर द्वारा बनाई गई रिपोर्ट में शिकायतकर्ता व पीड़ित संजय सिंह को ही दोषी ठहराने का कार्य किया गया, साथ ही हमलावर विपक्षियों को भारी मुचलके के साथ जमानत व शिकायतकर्ता पीड़ित संजय सिंह को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में लेने का प्रस्ताव भी भेज दिया गया,चौकी इंचार्ज हैरिंग्टनगंज की यही कार्यशैली संपूर्ण पुलिस विभाग पर उंगली उठाने पर मजबूर करती है।
बताते चलें मामला चौकी क्षेत्र हैरिंग्टनगंज स्थित ग्राम सभा रेवुना में जमीनी विवाद का लंबित है जिसमें एसडीएम मिल्कीपुर के द्वारा उभय पक्षों के हस्तक्षेप को अग्रिम आदेश तक रोककर न्यायालय के आदेशों के अनुपालन हेतु पुलिस को लिखा भी गया है लेकिन जब पुलिस कार्य करना ना चाहे तो अप्रत्यक्ष रूप से भी पक्षियों का सहयोग करते हुए शिकायतकर्ता व पीड़ित को ही दोषी ठहरा कर रिपोर्ट भेजने का कार्य किया जाता है। आगे त्वरित कार्रवाई करते हुए विपक्षियों को 122 के तहत पाबंद करने का आदेश एसएसपी द्वारा न करते हुये हैरिंगटन गंज पुलिस चौकी इंचार्ज के द्वारा उल्टे शिकायतकर्ता पीड़ित संजय सिंह को ही दोषी ठहराते हुए 14 दिन की न्यायिक हिरासत न्यायालय से मांग ली गई।
रिपोर्ट में कई चीजों को छुपाने का भी प्रयास चौकी इंचार्ज हैरिंग्टनगंज द्वारा विपक्षियों के पक्ष में किया गया है पूर्व में कई बार 151 के तहत चालान हमलावर विपक्षियों का हो चुका है परंतु पुलिस द्वारा रिपोर्ट में केवल संजय सिंह जोकि शिकायतकर्ता हैं के चालान को उद्धृत किया गया है जो साबित करता है पुलिस निष्पक्ष रुप से कार्य नहीं कर रही है एसएसपी के आदेशों को नजरअंदाज कर रही है।
मामले के निपटारे के संबंध में एसडीएम मिल्कीपुर के द्वारा कई बार विवादित जमीन का सर्वे व निपटारे का प्रयास किया गया, परंतु एक ही गाटा संख्या में अलग-अलग जगह जमीन को देने की बात पर संजय सिंह द्वारा सहमत ना जताई जाने पर मामले का निपटारा नहीं हो सका वाजिब भी है मामला विवादित रास्ते का है समझौते का प्रयास जमीन के बंटवारे के आधार पर कराए जाने का हो रहा है जो कि पूर्णता गलत है।
तमाम हीला हवाली के बाद जहां पुलिस द्वारा यह दावा किया जा रहा है बार-बार उभयपक्षों को समझा कर न्यायालय के स्थगन आदेश संबंधी आदेशों का अनुपालन कराया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ तमाम रिपोर्ट प्रेषित किए जाने के साथ ही अप्रत्यक्ष रूप से विपक्षी हमलावरों का साथ देती हुई नजर आ रही है, विवादित जमीन पर छप्पर रखवाये जाने से लेकर बची हुई जमीन के अतिक्रमण करवाये जाने का आरोप भी लग रहा है।
हैरिंग्टनगंज पुलिस की ऐसी दोषपूर्ण कार्यवाही निश्चित ही संपूर्ण पुलिस विभाग के लिए बदनुमा दाग साबित हो सकती है, सूचना प्राप्त होने पर नगर विधायक अयोध्या वेद प्रकाश गुप्ता द्वारा चौकी इंचार्ज हैरिंग्टनगंज रजनीश पांडे की शिकायत एसपी ग्रामीण अतुल सोनकर से की गई साथ में एसपी ग्रामीण से स्वयं जांच कर मामले के निपटारे का निर्देश भी दिया गया है।