अयोध्या : मंदिर कब्जेदारी विवाद में पुलिस चेती, दोनों पक्षों से 3 लोगों को दबोचा 

अयोध्या। रुद्रपुर के फतेहपुर की घटना कैसे घटी सरकार नें अधिकारियों को दोषी पाया कार्यवाही हुई पर घटना के बाद, विल्कुल उसी तरह की पटकथा अयोध्या स्थित रामजानकी साहू मंदिर के संबंध में पुलिस द्वारा लिखी जा रही है। किरायेदार इन्द्रेश्वर पांडेय को मंदिर कब्ज़ा कराने के उद्देश्य से किसी अन्य मठाधीश के प्रभाव में मंदिर के महंत गणेश दास द्वारा की गई कई शिकायत के बाद पुलिस द्वारा उनकी शिकायत न सुना जाना साथ ही इन्द्रेश्वर की शिकायत को तत्काल संज्ञान में लेकर उल्टे महंत महंत की पत्नी को कोतवाली में बिठाना फिर मंदिर के सीसीटीवी का डीवीआर पुलिस द्वारा उठा ले जाना आरोप तो यह भी है पुलिस महंत के कमरे में रखी कुछ नकदी भी ले गई।

महंत गणेश दास जब इसकी शिकायत करने एसएसपी के यहाँ गए तो थाना पुलिस की शिकायत सुन एसएसपी पीआरओ द्वारा समझाकर महंत को यह कहते वापस कर दिया गया कि कल एसएसपी से कार्यालय में मुलाकात करें। लेकिन जब महंत मंदिर वापस आये तो रात्रि 11 बजे पुलिस द्वारा महंत गणेश दास को मंदिर से उठा लिया गया मंदिर कमेटी के अन्य इसकी खबर सुनकर कल रविवार को अग्रिम एक्शन को लेकर एकत्रित हो रहे हैं।

बताते चलें लगभग 5 वर्ष पूर्व मंदिर के महंत गणेश दास नें बस्ती जनपद निवासी इन्द्रेश्वर पांडेय को किराये पर मंदिर में कमरा दिया था, कुछ दिन बाद इन्द्रेश्वर अपनी मॉ को लेकर साथ रहने लगा समय बीतने के साथ साजिस के तहत कमेटी के सदस्यों द्वारा उसको मंदिर का महंत बनाने के झांसा देकर महंत गणेश दास से विरोध पैदा कर महंत के साथ मारपीट करवाया गया जिसका वीडिओ सीसीटीवी में रिकार्डेड है जिसके बाद महंत द्वारा इन्द्रेश्वर व उसकी मां को मंदिर से निकाल दिया गया। 

पुलिस के आलाधिकारियों को इस घटना की सूचना भी दी गई लेकिन पुलिस द्वारा उनकी शिकायत पर संज्ञान न लेते हुए बिना तथ्यों की जांच किये लगभग 4 दिन पूर्व पुलिस द्वारा कमरे में किरायेदार इन्द्रेश्वर को ताला तोड़कर कब्ज़ा दिला दिया गया एक दिन बाद पुलिस पुनः मंदिर परिसर पंहुची और सीसीटीवी का बॉक्स जिसमे मारपीट की घटना रिकार्डेड थी अपने साथ उठा ले गई महंत का आरोप है पुलिस उनकी अनुपस्थिति में उनके कमरे मे रखी नकदी भी उठा ले गई जिसकी शिकायत महंत द्वारा एसएसपी से करने का प्रयास किया गया लेकिन पीआरओ द्वारा अगले दिन कार्यालय में मिलकर अपनी बात रखने को कहा गया जिसके बाद महंत गणेश दास रात में मंदिर पंहुचे तो उसी रात 11 बजे बिना कोई कारण बताये महंत को थाना रामजन्मभूमि पुलिस महंत गणेश दास सहित ,विपक्षी इन्द्रेश्वर पांडेय व महंत के सहयोगी गंगाराम को उठा लाई और थाने में बैठाये हुए है।

महंत की पत्नी शीला दासी ने बताया इन्द्रेश्वर व उसके सहयोगियों द्वारा रात में मंदिर के पीछे गेट को कटर द्वारा काट कर कब्जे का प्रयास किये जाने से महंत द्वारा रोकने के बाद पुलिस द्वारा इस प्रकार की अनापेक्षित कार्यवाई की गई सवाल खड़ा होता है पुलिस की कार्यवाई पर जब बड़ी बड़ी घटनाएं जमीन के मामले में घट चुकी हो तब पुलिस प्रथम शिकायत पर आरोपी किरायेदार व कब्जेदार इन्द्रेश्वर पांडेय का एकतरफा साथ क्यों दिया ?

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें