अयोध्या। छात्रा पर सरेराह ज्वलनशील पदार्थ डाल घायल करने वाले सिरफिरे को तारुन पुलिस ने तारुन थाना क्षेत्र के जयसिंहमऊ जंगल मे घेराबंदी कर गिरफ्तार करने में एक बड़ी कामयाबी हासिल की है।लेकिन पुलिस की घेराबंदी देख सिरफिरे ने पुलिस टीम पर भी तमंचे से फायर झोंक दिया जिससे तारुन थाने के सिपाही विनीत के दाहिने बांह व सरकारी वाहन पर गोली लगी हैं। पुलिस ने आत्म ऱक्षार्थ जबाबी कार्यवाही करते हुये सरकारी पिस्टल से फायर किया जिससे अभियुक्त आंशू पुत्र राधेश्याम कोरी निवासी ग्राम नरायनपुर थाना तारुन के दाहिने पैर में गोली लगी है।
घटनास्थल से अभियुक्त व घायल सिपाही को पुलिस टीम की मदत से इलाज को तारुन सीएचसी पर ले जाकर भर्ती कराया गया। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में तारून थानाध्यक्ष ओम प्रकाश राय,उ0नि0 अभिनन्दन पाण्डे, विनीत,का0 सोनू,का0 प्रदीप चौधरी शामिल रहे । सिरफिरे की गिरफ्तारी पुलिस क्षेत्राधिकारी बीकापुर ड़ा0 राजेश कुमार तिवारी व एसपी ग्रामीण थाने पर ही डेरा डाले रहे। अभियुक्त की गिरफ्तारी से पुलिस महकमे ने राहत की सांस ली।
उधर सीएचसी के डॉक्टर अभिषेक विश्वास के अनुसार छात्रा का शरीर लगभग 30% झुलस गया हैं।जिसमे उसका चेहरा सिर बाल गला हथेली का ऊपरी हिस्सा शामिल है तथा जैकेट पहने होने के कारण निचला हिस्सा बच गया हैं। आरोपी पर जानलेवा हमले सहित अन्य गम्भीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।